गाजीपुर।
आयुष एवं खाद्य सुरक्षा राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश शासन दयाशंकर मिश्र उर्फ दयालु गुरु से व्यापार मंडल का एक प्रतिनिधिमंडल उनके आगमन लंका मैरेज हाल परशुराम जयंती के अवसर पर मिला और बुके देकर उनका अभिवादन करते हुए जिला अध्यक्ष अबू फकर खां व जिला महामंत्री श्री प्रकाश केसरी गुड्डू ने व्यापारी समस्याओं से उनको अवगत कराते हुए उनके शीघ्र निराकरण की मांग उनके सामने प्रस्तुत की।
जिस पर उन्होंने कहा कि आप किसी दिन फुर्सत के क्षण में हमारे आवास वाराणसी आकर के मिले और बातचीत करने की बात कही। व्यापारी नेताओं ने उनका आमंत्रण स्वीकार कर शीघ्र उनसे बनारस में मिलने का भरोसा दिया।