गाजीपुर ।
भांवरकोल महाराष्ट्र के सांगली में आयोजित होने वाली 10 से 15 मई तक पुरुष बालीबाल यूथ नेशनल चैम्पियनशिप के लिए जनपद के शेरपुर खुर्द गाव के रूपेश यादव गोलू पुत्र राजाराम यादव का चयन हुआ है।
जिला बालीबाल संघ सहित खेल से जुड़े पदाधिकारियो ने इस पर खुशी जताई है।कोच अश्वनी राय ने बताया कि दिनांक 30 अप्रैल से 2 मई तक बेगूसराय में आयोजित राज्य स्तरीय यूथ बालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था।
इस प्रतियोगिता में शेरपुर के खिलाड़ी ने भाग लिया था। प्रतियोगिता में अच्छे खेल प्रदर्शन के आधार पर उनका चयन बिहार टीम में किया गया। जो दिनांक 10 से 15 मई तक संगाली (महाराष्ट्र) में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेगा।
वही रूपेश यादव का राष्ट्रीय प्रतियोगिता में चयन होने पर पिता राजाराम यादव एवं माता कविता देवी सहित जनपद के बालीबाल खिलाड़ी व अन्य सभी खेल के खिलाड़ीयो में हर्ष व्याप्त है।
शेरपुर बालीबाल खेल के संरक्षक हरिहर राय , डॉ राधेश्याम राय , नवीन राय , रामनारायण राय, जय किशन राय , जितेश राय , मोहन यादव, सुबास यादव , अभिषेक राय , अजय यादव आदि ने चयन पर खुशी जताई।