उत्तर प्रदेश

हेड मास्टर साहब ने पहनाया चपरासी को माला ।

यह वी ई ओ साहब की छाया की माया ।

गाजीपुर ।

बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव ने खंड शिक्षा अधिकारी मरदह जनपद गाजीपुर को एक प्रेषित किया है जिसमें उन्होंने कहा है कि राजेश चतुर्वेदी परिचालक की शिकायत के संबंध में बेसिक शिक्षा कार्यालय को शिकायतकर्ता श्री गुलाब पुत्र किशुन ग्राम मिश्रौलिया सदर गाजीपुर के पत्र दिनांक 4 मई 2022 के माध्यम से अवगत कराया गया है कि राजेश कुमार चतुर्वेदी परिचारक कम्पोजिट विद्यालय साधोपुर मरदह गाज़ीपुर सम्बद्ध कार्यालय सहायक बीआरसी मरदह द्वारा मृतक आश्रित कोटे के अंतर्गत तथ्य गोपन कर नियुक्ति प्राप्त किया गया है ।

राजेश चतुर्वेदी प्रथम हाई स्कूल परीक्षा वर्ष 1993 में क्रमांक 1065195 जन्मतिथि 0 2-04-1977 माता तपेश्वरी इंटर कॉलेज मरदह गाज़ीपुर से उत्तीर्ण किया गया और दूसरी बार जब नियुक्ति में उम्र आड़े आने लगी तो वर्ष 2007 में तथ्य गोपन करते हुए जन्मतिथि 1 जुलाई 1988 दिखा कर अनुक्रमांक 2612903 शशांक शेखर हायर सेकेंडरी स्कूल हरिहरी मरदह गाजीपुर से उत्तीर्ण कर अर्थात अपनी आयु 11 वर्ष घटाकर कु जन्म तिथि 1 जुलाई 1988 के आधार पर परिचालक के पद पर नियुक्ति प्राप्त किया गया है।

यह भी शिकायत प्राप्त हुई है कि श्री चतुर्वेदी बीआरसी से सम्बद्ध होने के पश्चात खंड शिक्षा अधिकारी का विश्वास पात्र बनकर शिक्षकों से धन उगाही का कार्य करते हैं एवं वाहन चालक का भी कार्य करते हैं।

श्री चतुर्वेदी प्रत्येक कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी के साथ रहते हैं एवं राजनीतिक संरक्षण भी प्रधान कराते हैं।उक्त शिकायत के संबंध में आप को निर्देशित किया जाता है कि राजेश कुमार चतुर्वेदी परिचालक कम्पोजिट विद्यालय साधोपुर मरदह गाज़ीपुर सम्बद्ध कार्यालय सहायक बीआरसी मरदह के कार्य एवं व्यवहार के संबंध में अपना स्पष्ट अभिमत तथा उनके शैक्षिक अभिलेख हाईस्कूल का सत्यापन उल्लिखित द्वय संस्थानों से कराते हुए जांच आख्या 1 सप्ताह के भीतर बेसिक कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।इस पत्र की प्रतिलिपि बेसिक शिक्षा विभाग ने शिकायतकर्ता गुलाब को भी जारी करते हुए निर्देश दिया है कि शिकायत के संदर्भ में साक्ष्य सपथ पत्र सहित तीन दिवस के भीतर जिला बेसिक कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button