गाजीपुर ।
गाजीपुर में पैसे के लिये एक कलयुगी बेटे ने अपनी ही माँ की हत्या कर दी जिसे आज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।बता दें 10 मई को बरेसर थाना क्षेत्र के बरेजी गांव में एक वृद्ध महिला का शव उसके घर के बाहर खड़ंजे पर मिला था।
पुलिस ने जब छानबीन की तब मामले का खुलासा हुआ और कलयुगी बेटे का सच सामने आया।
एएसपी ग्रामीण आर डी चौरसिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया की मृतक महिला के तीन पुत्र हैं और महिला अपनी जमीन का लगातार विक्रय कर रही थी जिसकी वजह से महिला का दूसरा बेटा रमेश राजभर उससे नाराज रहता था और उससे जमीन विक्रय के बाद आये पैसे भी मांगता था ।
रमेश अपनी माँ से अलग घर में रहता था । उसकी माँ जब उसके घर के पास से जा रही थी तो इसने अपनी माँ से पूछा कि क्यों जमीन बेच रही हो । इसी बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ और उसके बाद रमेश अपनी माँ को घर में ले गया और गमछे से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी ।
पुलिस ने रमेश राजभर उसकी पत्नी संजाफी देवी और उसके पुत्र विनोद राजभर को गिरफ्तार किया है।फिलहाल कलयुगी बेटे की इस करतूत की पूरे जनपद में चर्चा है ।