ग़ाज़ीपुर ।
आज दिनांक 12म ई को समाजवादी पार्टी की एक आवश्यक बैठक जिलाध्यक्ष रामधारी यादव की अध्यक्षता में पार्टी कार्यालय समता भवन पर आयोजित हुई।
इस बैठक में सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय ओमप्रकाश राजभर के साथ हुए दुर्व्यवहार एवं कातिलाने हमले एवं दोषियों के खिलाफ कार्रवाई न किए जाने के विरोध में कल दिनांक 13म ई को सरजू पांडे पार्क में आयोजित धरना प्रदर्शन की तैयारी पर विस्तृत रूप से चर्चा की गयी ।
इस धरना प्रदर्शन का नेतृत्व पूर्व नेता प्रतिपक्ष माननीय रामगोविन्द चौधरी जी करेंगे।
इस बैठक को संबोधित करते हुए विधायक डॉ वीरेंद्र यादव ने कहा कि भाजपा राज में गुंडई चरम सीमा पर है । गुंडों माफियाओं को सरकार का संरक्षण प्राप्त है । भाजपा राज में गुंडों, माफियाओं के साथ साथ पुलिस भी बेलगाम हो गई है । चारों तरफ जंगलराज फैला हुआ है । भाजपा अपने विरोधियों पर लगातार हमले करवा रही है ।
समाजवादी पार्टी अपने लोगों एवं साथियों पर हो रहे हमले को कत्तई बर्दाश्त नहीं करेगी । समाजवादी पार्टी कल पूरी ताकत से धरना प्रदर्शन करेगी ।
इस बैठक में विधायक जै किशन साहू , बेदी राम , सुभासपा के जिलाध्यक्ष लल्लन राजभर , अतीक राईनी , जै हिंद यादव, मन्नू सिंह आदि उपस्थित थे।