आज गाजीपुर की रेवतीपुर ग्रामसभा में प्रशासन द्वारा अवैध अतिक्रमण बुलडोजर चलने का क्रम फिर जारी रहा इसी क्रम में रविवार को रेवतीपुर गांव में गांवसभा की जमीन पर किए गए अवैध कब्जा को प्रशासन ने बुलडोजर से ध्वस्त कराया। यह कार्रवाई जिलाधिकारी के आदेश पर भारी पुलिस फोर्स के साथ राजस्व विभाग ने की।
मालूम हो कि रेवतीपुर गांव निवासी बेचू राय ने ग्रावसभा की जमीन पर अवैध रूप से निर्माण कराकर कब्जा किया था। इसकी शिकायत गांव निवासी जितेंद्र राय ने किया था। बीते 25 अप्रैल को लेखपाल द्वारा संबंधित कब्जेदार को कब्जा हटाने के लिए नोटिस जारी किया, लेकिन जमीन को कब्जामुक्त नहीं किया गया। इसके बाद तहसीलदार न्यायालय द्वारा एक सप्ताह में स्वत: कब्जा न हटाने पर कार्यवाई की चेतावनी दी गई।
जिलाधिकारी के निर्देश पर रविवार की शाम राजस्व कर्मी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। बुलडोजर से अवैध कब्जे को ध्वस्त किया गया। इस संबंध में राजस्व निरीक्षक राकेश राय ने बताया कि गांव के बेचू राय ने ग्राम सभा की अराजी नंम्बर 1498 गढही पर बाउंड्रीवाल, शौचालय, चरन आदि बना अवैध तरीके से कब्जा कर लिया था, जिसे आज हटवाया गया। कार्रवाई के दौरान राजस्व निरीक्षक राकेश राय, रजिन्द्र यादव, एसआई हरिश्चंद्र वर्मा सहित बड़ी संख्या में पुलिस कर्मी मौजूद रहे।