गाजीपुर ।
पुलिस लाइंस गाजीपुर के प्रांगण में पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह के निर्देशन में कुल 11 परिवारिक विवाद प्रस्तुत हुए ।
इन पारिवारिक विवाद के प्रकरण के निस्तारण में सरदार दर्शन सिंह , शिव शंकर तिवारी , विक्रमादित्य मिश्र , वीरेंद्र नाथ राम , सरिता गुप्ता, सोनिया सिंह ,महिला प्रकोष्ठ प्रभारी पूनम सिंह , महिला आरक्षी रोली सिंह के प्रयास से अस्मिता पत्नी वंशराज निवासी रेवासा थाना नंदगंज गाजीपुर की शिकायत थी कि उसके पति घरेलू खर्च तथा बच्चों की पढ़ाई का खर्च वहन नहीं कर रहे थे तथा उसे वह बच्चों को हमेशा मारते पीटते रहते थे जिसे समझा कर विदाई करवाई गई ।
वही सोनी चौहान पत्नी कमलेश चौहान निवासी कोदई थाना मरदह गाजीपुर की शिकायत थी कि कि उसके सास-ससुर एवं पति उसके साथ हमेशा मारपीट करते रहते हैं इस पर ससुराल पक्ष के लोगों को समझाकर विदाई करवाई गई ।
चंदा देवी पत्नी राजा राम राजभर थाना बड़ेसर गाजीपुर की शिकायत थी कि उसके ससुराल पक्ष के लोग उसको मारपीट कर उसके आधार कार्ड निर्वाचन कार्ड पैन कार्ड तथा आवश्यक पत्रावली को जबरदस्ती रख लिए हैं इस पर ससुराल पक्ष को समझा कर तथा चंदा देवी के आवश्यक पत्रों को दिलाते हुए विदाई करवाई गई कुशलता के बाद दो पारिवारिक विवाद के प्रकरण को बंद कर दिया गया एक परिवारिक विवाद के प्रकरण को विधिक कार्यवाही का सुझाव देते हुए बंद कर दिया गया फेस प्रकरण के निस्तारण हेतु अगली तिथि 5/6/ 2022 निर्धारित की गई।