ग़ाज़ीपुर ।
बिहरा गांव की सगुन यादव का अपहरण हो जाने से परिजनों में मचा हड़कंप
प्राप्त जानकारी के अनुसार जंगीपुर विधायक वीरेंद्र यादव के बहन की भतीजी है सगुन यादव
फ
गाजीपुर बिरनो थाना अंतर्गत बिहरा गांव निवासी बृजेश यादव की पुत्री सगुन यादव 13 वर्ष की आज देर रात में अज्ञात बदमाशों द्वारा अपहरण किए जाने का मामला प्रकाश में आया है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सगुन यादव प्रतिदिन की भांति रात में अपने घर के अंदर सोई थी तत्पश्चात अज्ञात बदमाशों ने बेहोश होने की दवा छिड़क कर चादर में लपेटकर उस बच्ची की अपहरण कर फरार हो गए । रोज की भांति माता संगीता देवी ने सुबह उठने के बाद लड़की को जगाने गई । लेकिन बिस्तर पर नहीं मिलने के कारण परेशान होते ही शोर मचाना शुरू किया । फिर देखा कि लड़की घर के अंदर सोई हुई थी और बाहर से कुंडी बंद था । जिसकी जानकारी परिजनों ने हंड्रेड डायल को 5.30 बजे फोन पर दिया । जो तत्काल प्रभाव से कुछ देर बाद पुलिस मौके पर पहुंची छानबीन करने के बाद अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया । जिसके कारण परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है ।
इस घटना की सूचना मिलते ही बिहरा गांव में हड़कंप मच गया , लोगों द्वारा यह बताया जा रहा है कि शगुन यादव जंगीपुर विधायक वीरेंद्र यादव की बहन की भतीजी है । लोगों का कहना है कि शायद शगुन की तलाश सरगर्मी से इसी वजह से की जा रही है ।