गाजीपुर।
सदर कोतवाली क्षेत्र के गाजीपुर-वाराणसी मार्ग पर मंगलवार की शाम दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। पहली घटना तुलसीपुर के पास की है जहां आटो-बाइक की टक्कर में बाइक सवार छात्र नेता की मौत हो गई। जबकि एक युवक घायल हो गया।
उसे उपचार के जिला अस्पताल लाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। बताया गया है कि हेतिमपुर गांव निवासी विरेंद्र सिंह यादव का पुत्र पीजी कालेज का छात्रनेता प्रशांत सिंह यादव (25) अपने मित्र लालनपुर निवासी विजेंद्र यादव के साथ बाइक से शहर से गांव जा रहा था।
इसी दौरान गाजीपुर-वाराणसी मार्ग पर तुलसीपुर के पास अचानक सवारियों से भरी आटो को चालक ने मोड़ दिया, जिससे सामने से रहे बाइक की आटो से टक्कर हो गई। अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने प्रशांत को मृत घोषित कर दिया, जबकि विजेंद्र का उपचार चल रहा है।
इस हादसे के कुछ देर बाद ही इसी गाजीपुर-वाराणसी हाईवे पर महाराजगंज के पास बस की टक्कर से एक बुजुर्ग की दर्दनाक मौत हो गई। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने महाराजगंज स्थित नेशनल हाईवे पर चक्का जाम कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह लोगों को समझा-बुझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बताया जा रहा है महाराजगंज निवासी पुन्नू (60) पेशे से राजगीर मिस्त्री था।
महाराजगंज स्थित पेट्रोल पंप से अपने घर की ओर जा रहा था तभी एक निजी बस के धक्के से उसकी मौत हो गई। हादसे से आक्रोशित लोगों ने हाईवे जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।