गाजीपुर।
दिलदारनगर स्थानीय रेलवे स्टेशन पर बुधवार को प्लेटफार्म नंबर 3 पर सुबह करीबन 7:55 बजे अप सीमांचल एक्सप्रेस आकर रुकी थी । जब ट्रेन खुलने लगी तभी अचानक पीली शर्ट काला पेंट और नीला रंग का हवाई चप्पल पहने एक युवक ट्रेन की चपेट में आ गया जिससे उसका शरीर दो हिस्सों में बट गया।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि युवक बहुत देर से लूप लाइन के प्लेटफार्म नंबर चार पर शायर माता मंदिर से थोड़ा पहले बैठा हुआ था जब ट्रेन रुकी तो वह ट्रेन के पास जाकर बैठ गया और जैसे ही ट्रेन खुली तो अप ट्रेन की तरफ लपका वहीं पास में खड़ा एक युवक अचानक यह सब देख युवक को पकड़कर खींचना चाहा लेकिन तब तक वह युवक ट्रेन की जद में आ चुका था जिससे उसका शरीर दो हिस्सों में बट गया और एक पैर भी कट के अलग हो गया ।
घटना की जानकारी कार्यरत स्टेशन मास्टर को मिलने पर इसकी जानकारी मेमो के द्वारा जीआरपी चौकी को दी गई।
जीआरपी चौकी निरीक्षक प्रवेश कुमार सिंह युवक के शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त के प्रयास में जुट गए किंतु लाख कवायद के बाद भी मृत युवक कौन था और कहां का था ज्ञात नहीं हो सका।इस संबंध में पूछे जाने पर जीआरपी चौकी प्रभारी निरीक्षक श्री सिंह ने बताया कि पंचनामा भरकर युवक के शव को फिलहाल शिनाख्त के लिए रखा गया है। मृतक के पास से कोई ऐसी चीज भी बरामद नहीं हुई कि जिसके आधार पर उसकी पहचान हो सके।