गाजीपुर।
राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजिनियर्स संगठन शाखा गाज़ीपुर द्वारा अधीक्षण अभियंता कार्यालय बड़ा महादेवा पीरनगर पर मंगला प्रसाद उपखंड अधिकारी नंदगंज का अन्यायपूर्ण तरीके प्रताड़ना के मंशा से किए गए निलंबन को लेकर गाजीपुर के समस्त सदस्यों द्वारा सर्किल पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया।
वही सभा में एस के भास्कर पूर्वांचल उपाध्यक्ष ने बताया कि अवर अभियंता संवर्ग न्यूनतम संसाधन पर बिना समुचित व्यवस्था के कार्य करने पर मजबूर हैं, किसी तरह आपातकालीन कार्य को स्वयं के व्यवस्था से कार्य कराया जा रहा फिर भी निरंकुस प्रबन्धन अपनी कमियों को छुपाने के लिए किसी भी अवर अभियंता को अन्यापूर्ण तरीके से निलंबित कर दिया जा रहा है जिसका संगठन पुरजोर विरोध करता है।
वही सभा अध्यक्ष पंकज कुमार ने अधीक्षण अभियंता को संबोधित पत्रक में बताया कि अगर गलत तरीके से किए गए निलंबन को तत्काल वापस नहीं लिया गया तो जिले के समस्त अवर अभियंता/प्रोन्नत अभियन्ता सम्पूर्ण कार्य का बहिष्कार कर 10 बजे से 5 बजे तक सोमवार से अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर पहुंचकर विरोध प्रदर्शन दर्ज कराएंगे, जिससे विद्युत् उपभोक्ताओं को इस भीषण गर्मी में होने वाले किसी भी प्रकार के औद्योगिक अशांति की जिम्मेदारी उच्च प्रबंधन की होगी।
वही सभा में सदस्यों द्वारा प्रबन्धन के दमनकारी रवैया को लेकर भारी रोष देखने को मिला। सभा की अध्यक्षता संतोष मौर्य क्षेत्रीय संगठन सचिव व सभा का सफल संचालन तपस प्रसाद मंडल सचिव द्वारा किया गया।
सभा में जनपद के बिभिन्न खंडों से निम्नलिखित अवर अभियंता एव एसडीओ उपस्थित रहें। ई0 मंगला प्रसाद, ई0 मिठाई लाल, ई0 एस के भास्कर, नीरज सोनी, मोहन लाल, रोहित कुमार, चित्रसेन प्रसाद, मनोज पटेल, बाबुनंदन, इंद्रजीत पटेल, मिथलेश यादव, प्रमोद यादव, शशिकांत पटेल, अजय सिन्हा व अन्य अवर अभियंता प्रोन्नत अभियन्ता उपस्थित रहे।