गाजीपुर ।
जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने शुक्रवार को जिला जेल का निरीक्षण किया। इस दौरान बैरकों की सघन तलाशी लेने के साथ ही अन्य व्यवस्थाओं को देखते हुए संबंधितों से पूछताछ करते हुए उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।
अधिकारियों द्वारा निरीक्षण कर वापस लौटते तक जेल अधिकारियों और कर्मियों में अफरा-तफरी की स्थिति रही।
जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह और पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह दिन में जिला कारागार पहुंचे। निरीक्षण करते हुए सभी बैरकों की सघन तलाशी ली। महिला-पुरुष बंदियों से जेल की व्यवस्थाओं की जानकारी लेते हुए उनकी समस्याओं के संबंध में पूछताछ किया। बंदियों-कैदियों से उनके स्वास्थ्य के संबंध में पूछताछ किया।
इसके बाद जेल में चल रहे मेस तथा मेस में बन रहे भोजन की गुणवत्ता को चेक करते हुए संबंधितों से पूछताछ किया। अधिकारियों ने सीसी टीवी कैमरा को चेक करते हुए निर्देश दिया कि हर समय सीसी टीवी कैमरा को चालू रखा जाए। कहा कि इस बात का ध्यान रखा जाए कि जेल के अंदर किसी भी हाल में मोबाइल का प्रवेश न होने पाए। कैदियों-बंदियों को हर सुविधा उपलब्ध कराई जाए, जो उन्हें मिलनी चाहिए। अधिकारियों द्वारा निरीक्षण कर लौटने के बाद जेल अधिकारियों और कर्मियों ने राहत की सास ली।