गाजीपुर ।
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला इकाई और तहसील पदाधिकारियों ने सभी तहसीलों सहित जिला मुख्यालय पर संगठन के संस्थापक बाबू बालेश्वर लाल की 35वीं पुण्यतिथि मनाई गई।
बालेश्वर लाल के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर सभी पत्रकारों ने उनके कृत्यों को याद किया। जिलाध्यक्ष मुन्नीलाल पांडेय ने बालेश्वर लाल के पुण्यतिथि पर पत्रकारिता के समक्ष चुनौतियों पर अपना विचार रखा। इस अवसर पर सभी पत्रकारों को संगठन का परिचय पत्र पहनाकर उनका सम्मान किया गया।
कार्यक्रम का संचालन श्रीवर पांडेय और अध्यक्षता मुन्नीलाल पांडेय ने किया।इस मौके पर विजय प्रकाश श्रीवास्तव, प्रहलाद जयसवाल, विन्देश्वरी सिंह, रामशंकर शर्मा, प्रेमशंकर कुशवाहा, मु तौकीर, प्रदीप कुमार पांडेय, जयगोविंद गुप्ता, अजय कुमार उपाध्याय, लियाकत अहमद, पवन श्रीवास्तव, विनीत कुमार दुबे, मुकेश उपाध्याय, राधेश्याम यादव, मृत्युंजय सिंह, संतोष शर्मा, आजाद सिंह, धर्मेंद्र सिंह, नंदलाल गिरी, सुनील सिंह यादव, कमलेश कुमार पांडेय आदि उपस्थित रहे।