ग़ाज़ीपुर ।
अवैध अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत व्यापारी संगठनों से डीएम एसपी की बैठक सम्पन्न।
व्यापारी नेताओं ने कहा कि अवैध अतिक्रमण के नाम पर गरीबों पर ज़ुल्म न हो।
उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश पर जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने अवैध अतिक्रमण हटाओ अभियान जनपद की सभी तहसीलों में चला रखा है।
इसी के मद्देनजर आज गुरुवार को पुलिस अधीक्षक गाजीपुर और अन्य अधिकारियों के साथ गाजीपुर जिला व्यापार मंडल और समस्त व्यापारी संगठनों से एक बैठक कर सड़कों पर यातायात सुगमता पर विचार विमर्श किया गया।
जिसमें प्राथमिकता के आधार पर सरकारी सड़क, फुटपाथ और नालियों पर अवैध कब्जा करके दुकानदार, टोटो, टेम्पो और बस स्टैंड बनाया गया है, उसे तत्काल प्रभाव से हटाकर यातायात और महिला सुरक्षा को ध्यान रखने पर मुहर लगी। डीएम एसपी ने संयुक्त बैठक में व्यापारियों से अपील की कि शीघ्र ही वह अपना अतिक्रमण फुटपाथ और नालियों पर से हटा ले अन्यथा प्रशासन का बुलडोजर उसे हटा देगा और जो भी सामान अतिक्रमण हटाने के दौरान पाया जाएगा वह जप्त भी कर लिया जाएगा।
आपको बता दें कि पिछले 4 दिनों से शासन के निर्देश पर गाजीपुर के शहर और सभी तहसील के बाजारों में एक साथ अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी है। इसके पहले जिला प्रशासन ने एक हफ्ते पहले सभी को मुनादी कर जानकारी भी दी थी, बावजूद इसके जब अतिक्रमण नहीं हटा और यातायात में सुगमता नहीं हुई तो फिर नगर पालिका और राजस्व कर्मियों के साथ भारी संख्या में पुलिस बल लेकर सिटी मजिस्ट्रेट सड़कों पर घूम घूम कर अतिक्रमण हटाने का काम किए।
इसके बाद आज गुरुवार को जिला पंचायत सभागार में जिले के विभिन्न व्यापारी प्रतिनिधि मंडलों से जिला प्रशासन ने एक बैठक कर उनसे बात की कि, अवैध अतिक्रमण हर हाल में सड़कों पर से हटा कर आमजनता का सहयोग करें। बैठक में जिलाधिकारी और एसपी ने संयुक्त रूप से कहा कि अवैध टोटो और टेंपो स्टैंड भी हटेंगे और नगर पालिका और जिला पंचायत विभाग ऐसे बस स्टैंडों को जमीन भी सुनिश्चित करायगा।
इसके बाद जिलाधिकारी ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि शासन के निर्देश पर आम नागरिकों की यातायात सुगमता के लिए यह ड्राइव चल रही है , वही व्यापारी नेताओं ने कहा कि ठीक है अवैध अतिक्रमण हटे लेकिन किसी पर ज्यादती न की जाए ।