गाजीपुर।
मुहम्दाबाद तहसील के किसलय कुशवाहा पुत्र सदानन्द कुशवाहा ने UPSC 2021 की परीक्षा मे अबकी बार 133 रॆक प्राप्त कर कुशवाहा समाज तथा अपने जनपद का नाम रौशन कर दिया ।
आज दोपहर बाद यूपीएससी 2021 का परीक्षाफल घोषित हुआ । पिछले वर्ष भी किसलय कुशवाहा ने इसकी दी थी जिसमें उसका 500 से उपर रॆक था और अब की दूसरी बार में उसके अथक प्रयास से 133 वां रॆक आया है।
पूरे गांव और परिवार के लोगों में किसलय की सफलता से काफी खुशी का माहौल है ।