गाज़ीपुर ।
गाज़ीपुर पुलिस ने आज एक टॉप टेन, इनामियाँ अंतर्जनपदीय शातिर अपराधी को गिरफ्तार कर मीडिया के सामने पेश किया। एसपी गाज़ीपुर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि ये पुलिस को चकमा देने के लिए पुलिस मुखबिरी का भी काम किया करता था।
गाजीपुर की बिरनो थाना पुलिस ने जनपद के टाप 10 अपराधी में शामिल और 25 हजार के इनामिया सुधीर पासी उर्फ ध्रुव पासी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है, इसपर जनपद गाज़ीपुर और आसपास के जनपदों के थानों समेत कुल 24 मुकदमें दर्ज हैं।
गिरफ्तार अपराधी ध्रुव बिरनो थाना क्षेत्र के एक ग्राहक सेवा केंद्र से हुई लूट में मुख्य वांछित था और पुलिस को उसकी तलाश थी। आज बिरनों थाना को सूचना मिली कि ये शातिर अपराधी अपने गांव नोनरा , मरदह आया हुआ है और वहां से वह बोगना होते हुए कहोतरी जाने वाला है।
तब पुलिस ने कहोतरी के पास से सुधीर को गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से असलाह और लूट के माल भी बरामद किया।
एसपी रामबदन सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि 25 हजार का इनामिया सुधीर पहले पुलिस के लिये मुखबिरी भी करता था पर साथ ही आपराधिक कृत्य में भी लिप्त था, जिसको आज गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।