गाजीपुर।
जिले में विभिन्न दुर्घटनाओं में तीन की मौत हो गयी है। पहली घटना नंदगंज थाना क्षेत्र के सहेड़ी हाल्ट स्टेशन पर गुरुवार की सुबह ट्रेन में चढ़ते समय पैर फिसलने से युवक की मौत हो गयी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सहेड़ी गांव निवासी झिल्लू बिंद 23 वर्ष आज सुबह स्टेशन से ट्रेन पकड़ने के लिए जैसे ही चढ़ा कि पैर फिसलने से वह ट्रेन की नीचे आ गया जिससे उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
दूसरी घटना शादियाबाद थाना क्षेत्र के युसुफपुर खड़वा निवासी शकलू राजभर की पत्नी रेशमा देवी 68 वर्ष खाना खाने के बाद अपने पुत्र सुरेश राजभर के साथ रात में हंसराजपुर बाजार में सड़क किनारे टहल रही थी तभी पूरब की तरफ से आ रही तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने दोनों को टक्कर मार दी और फरार हो गया। चीख-पुकार की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गये। दोनों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनिहारी ले जाया गया। जहां डाक्टरों ने रेशमा को मृत घोषित कर दिया और सुरेश की हालत गंभीर देखते हुए वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। पुलिस घटना की रिपोर्ट दर्ज कर अज्ञात वाहन को तलाश कर रही है।
तीसरी घटना खतीबपुर गांव के पास टड़वा टप्पा निवासी गोविंद राजभर 20 वर्ष पुत्र अंबिका राजभर बुद्धवार की देर रात अपनी बहन के घर से लौट रहा था तभी उसकी बाइक बिजली के खंभे से टकरा गयी, गंभीर रुप से घायल गोविंद राजभर की मौत हो गयी।