ग़ाज़ीपुर ।
शहर के चर्चित अल्पसंख्यक संस्थान एम0ए0एच0 इण्टर कॉलेज में चल रहे विशेष ग्रीष्मकालीन शिविर 2022 के आठवें दिन अर्थात आज गुरुवार को ‘कबड्डी एवं क्रिकेट प्रतियोगिता’ के फाइनल मैच का आयोजन किया गया ।
जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि सदस्य विधान परिषद एवं नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव तथा विशिष्ट अतिथि जनपद के सदर विधायक जयकिशन साहू के कर कमलों द्वारा किया गया।
अतिथियों का स्वागत कॉलेज के प्रधानाचार्य मु0 ख़ालिद अमीर व शिक्षकों ने माल्यार्पण, छात्र-छात्राओं ने पुष्प-वर्षण व बैंड-बाजे से किया गया। कार्यक्रम का आग़ाज़ रिफ़त आलिया ने तिलावते क़ुरआन व अजय कुमार बिन्द ने स्वागत गीत से किया। छात्र-छात्राओं ने अपने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों से सम्पूर्ण महफ़िल को सम्मोहित कर दिया ।
मुख्य अतिथि लाल बिहारी यादव जी ने कहा कि वित्तविहीन व स्ववित्तपोषित विद्यालयों व शिक्षकों को सम्मानजनक सुविधाओं हेतु प्रयास जारी है। शिक्षण पद्धति में सुधार बहुत ज़रूरी है जिसके लिए सदैव विधान परिषद में चर्चा करते हैं और करते रहेंगे। सदर विधायक जयकिशन साहू जी ने अपने सम्बोधन में कहा कि छात्र-छात्राओं को समान शिक्षा मिलनी चाहिए।
बालिकायें किसी मायने में बालकों से कम नहीं होती हैं। कॉलेज के ओजस्वी प्रधानाचार्य श्री मु0 ख़ालिद अमीर जी ने मेहमानों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि राष्ट्र का विकास माध्यमिक विद्यालय में पढ़ने वाले अभावग्रस्त, निर्धन व संसाधन विहीन विद्यार्थियों के शैक्षिक सुधार से ही सम्भव हो सकता है।
इस कार्यक्रम के दौरान आकाश कुमार सिंह, शाहजहां खां, आनंद कुमार बिन्द, शहाब शमीम, अबुल कैश, मनोज कुमार, सैय्यद शाहनवाज़, मुर्शीद अली, मो0 मीसम, सलीम अंसारी, ज़ीशान हैदर, शीराज़ हैदर, विनोद सिंह यादव, मनोज कुमार यादव, आरिफ़ खां, मु0 कमाल, डॉ0, नीलम मिश्रा, सुनील कुमार प्रजापति, अहमद यूनुस खान, मो0 रोमान, आकिब ‘शिब्लू’, आदि लोग मौजूद थे। कार्यक्रम का भव्य संचालन कॉलेज के हिन्दी प्रवक्ता शम्स तबरेज़ खां व उर्दू शिक्षक डॉ0 लईक अहमद सिद्दीकी ने किया।