गाजीपुर।
एआरटीओ राम सिंह और यातायात प्रभारी सुशील मिश्रा द्वारा लगातार लोगों को यातायात के प्रति जागरूक करने का कार्य जारी है।
इसी क्रम में गुरुवार ने इनके द्वारा गाजीपुर-वाराणसी मार्ग पर भुटहियाटाड़ चौराहा पर लोगों को मौखिक और पम्पलेट कर वितरण लोगों को यातायात के प्रति जागरुक करते हुए नियमों का पालन करने की अपील की गई।
इस मौके पर लोगों को जागरुक करते हुए एआरटीओ ने कहा कि यातायात नियमों का पालन कर हम सड़क दुर्घटनाओं में कमी ला सकते है।
उन्होंने कहा कि बिना हेलमेट लगाए किसी भी हाल में बाइक न चलाए। बाइक पर तीन सवारी न चले। थकावट की हालत में वाहन न चलाए , इससे दुर्घटना की संभावना बनी रहती है।
वही यातायात प्रभारी सुशील कुमार मिश्रा ने कहा कि सुरक्षित यात्रा के लिए यातायात नियमों का खुद पालन करें और दूसरों को भी इसके लिए जागरुक करें। यातायात प्रभारी श्री मिश्र ने बताया कि प्रचार के साथ ही मौखिक लोगों को यातायात नियमों का प्रति जागरुक किया जा रहा है। इस दौरान नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई भी की जा रही है।