गाजीपुर।
समाजवादी पार्टी के नवनियुक्त प्रदेश सचिव सिकंदर कन्नौजिया का जिलाध्यक्ष रामधारी यादव के नेतृत्व में पार्टी कार्यालय समता भवन पर भव्य स्वागत किया गया।
जिलाध्यक्ष रामधारी यादव ने स्वागत करते हुए कहा कि सिंकदर जी के मनोनयन से पार्टी कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ा है ,उनके अन्दर एक नये उत्साह और ऊर्जा का संचार हुआ है। हमें उम्मीद है कि जिस भरोसे और विश्वास के साथ पार्टी ने उन्हें जिम्मेदारी सौंपी है उस भरोसे और विश्वास पर शत प्रतिशत खरा उतरते हुए ईमानदारी पूर्वक अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे।
विधायक जै किशन साहू ने नवमनोनत प्रदेश सचिव सिंकदर कन्नौजिया जी का स्वागत करते हुए कहा कि इनके मनोनयन से जनपद ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में संगठन को मजबूती मिलेगी। सिकंदर जी पार्टी के बहुत ही मजबूत सिपाही रहे हैं। पार्टी के प्रति इनके त्याग और समर्पण का ही फल है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने इनका सम्मान करते हुए इन्हें प्रदेश सचिव के पद पर नामित किया है।
उन्होंने कहा कि पद लेना आसान है लेकिन उसकी जिम्मेदारी का निर्वहन बहुत कठिन। मुझे उम्मीद है कि सिंकदर जी पूरी जिम्मेदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे। अपने स्वागत से अभिभूत सिंकदर कन्नौजिया ने अपने मनोनयन के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि मैं पूरी ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के भरोसे पर खरा उतरने का काम करूंगा।
उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं के मान सम्मान की हर कीमत पर रक्षा करने का काम करूंगा। कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ होते हैं कार्यकर्ताओं के बल पर पुनः नगरपालिका और लोकसभा का चुनाव हम फिर जीतेंगे।
इस अवसर पर मुख्य रूप से अरुण कुमार श्रीवास्तव , हरेंद्र विश्वकर्मा , रविन्द्र यादव , अशोक बिन्द , डॉ समीर सिंह , सदानंद यादव , राकेश यादव , तहसीन अहमद ,गोपाल यादव , रमेश यादव , आजाद चाचा , मार्कण्डेय यादव , नन्हें , अमित ठाकुर , नरसिंह यादव , विभा पाल , कंचन रावत , रीना यादव , रीता विश्वकर्मा , पूजा गौतम , चन्द्रिका यादव , भानु यादव , जगत मोहन बिंद , राम आशीष यादव , द्वारिका यादव , सुखपाल यादव , पवन कुमार , मनीष यादव , राजेश गोड़ , प्रशान्त यादव , गुड्डू प्रजापति , विजय यादव , मो. शमीम , शिब्बू खां , सुभाष प्रधान , प्रमोद लाल यादव , जितेन्द्र कुमार भारती आदि उपस्थित थे।
इस स्वागत समारोह का संचालन नगर अध्यक्ष दिनेश यादव ने किया।