गाजीपुर।
चकतरफिया गांव के सामने गंगा में स्नान करने के दौरान गुरुवार की सुबह अंकित यादव (17) की डूबने से मौत हो गई। मल्लाहों ने काफी प्रयास कर शव को खोज निकाला।
ग्राम पंचायत हरिवल्लमपुर के चकतरफिया गांव निवासी अंकित यादव अपने साथियों सहित गंगा स्नान करने घाट पर गया था। वह साथियों सहित गंगा की धारा में तैरने लगा।
अंकित तैरते हुए साथियों सहित एक बार गंगा पारकर लौट आया था। दोबारा साथियों की बाजी रखने पर उनके साथ तैरते हुए गंगा पार करने लगा और गहरे पानी के बहाव में डूब गया। उसे डूबते देख साथी चिल्लाने लगे लेकिन वह पानी में समा गया। गांव के मछुवारों ने काफी मेहनत कर शव को ढूंढ़ निकाला। किशोर दो भाइयों में बड़ा था। छोटा भाई विक्की, मां सरिता देवी, दादा बब्बन यादव, पिता हरिश्चंद्र का रो-रोकर बुरा हाल है। वह कक्षा 10वीं का छात्र था।