गाजीपुर।
बरेसर पुलिस ने मंगलवार की भोर बनहवा नहर के पास एक युवक को गिरफ्तार किया है।पुलिस ने उसके पास से एक तमंचा, एक कारतूस के साथ नौ सौ ग्राम गांजा भी बरामद किया है।
बरेसर थाना के उप निरीक्षक गजेंद्र राय को मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक गांजा लेकर कहीं बेचने.जा रहा है।
इस सूचना पर पुलिस बाराचवर के बनहवा नहर पर पहुंच गयी। इसी बीच एक युवक पैदल आता दिखाई दिया। पुलिस ने उसे रोका तो वह भागने लगा। पुलिस ने दौडा़कर उसे पकड़ लिया। उसकी तलाशी लेने पर उसके पास से एक अवैध तमंचा , एक कारतूस और झोले में रखा नौ सौ ग्राम गांजा बरामद किया गया ।
पुलिस के पूछताछ में उसने अपना नाम बरेसर थाना के नवकापुरा निवासी परशुराम निषाद बताया। पुलिस ने उसका चालान कर दिया।
गिरफ्तार करने वाली टीम का. विनित पाठक , का, दुर्गेश खरवार और अभयधर दुबे शामिल रहे।