लखनऊ।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में तबादला नीति 2022 को मंजूरी दे दी गई है। इसकी बात की जानकारी अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने दी है।
उन्होंने बताया कि इस नीति के तहत 15 से 30 जून तक तबादले किए जाएंगे। बैठक में पुलिस के 40 हजार पदों पर भर्ती के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी गई।
बैठक में कृषि , उच्च शिक्षा , अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास , चिकित्सा एवं स्वास्थ्य , चिकित्सा शिक्षा , पर्यटन एवं संस्कृति सहित विभिन्न विभागों के करीब डेढ़ दर्जन प्रस्तावों पर चर्चा हुई।