ग़ाज़ीपुर।
सपा नगर उपाध्यक्ष अभिनव सिंह के नेतृत्व में कलेक्टर घाट ( झुन्नू लाल चौराहे ) पर स्थित नाले को ढकने की मांग को लेकर नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी लाल चन्द्र सरोज को पत्रक सौपा गया ।
जिसमे युवा सपा नेता अभिनव सिंह ने कहा कि कलेक्टर घाट ( झुन्नू लाल चौराहे ) पर स्थित नाला को ढकने को लेकर वहा के स्थानीय लोग तमाम लिखित व मौखिक निवेदन कर चुके है परन्तु नगर पालिका आम जनमानस की समस्या को पूरी तरह से नजर अंदाज कर रही है नगर पालिका अध्यक्ष को अपने ही नगर के लोगो की पीड़ा दिखाई नही देती ।
वही अभिनव सिंह ने कड़े शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा कि अब और नजरअंदाजी नाकाबिले बर्दाश्त है अगर इस समस्या का निस्तारण जल्द से जल्द नही होगा तो नगर में बड़े आंदोलन का आगाज होगा और नगर पालिका के कार्यलय मे ताला बन्दी होगा ।
इस मौके पर अनिल यादव , प्रवीण पांडेय , मोहन रावत , राजदीप रावत , पंकज दुबे के साथ अन्य लोग भी उपस्थित रहे ।