गाजीपुर।
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा जिला कार्यकारिणी को भंग करने के बाद अब जिला मुख्यालय पर जिलाध्यक्ष पद के लिए रेस तेज हो गयी है।
पार्टी के कद्दावर नेता जो विधानसभा टिकट के दौड़ से बाहर हो गये थे वह एक बार फिर सपा जिलाध्यक्ष के लिए प्रसास शुरु कर दिये हैं।
हाईकमान का मानना है कि जिले का जिलाध्यक्ष ऐसी शख्सियत हो जिसके अंदर नेतृत्व की क्षमता हो , वह सबको साथ लेकर चले। संगठन को और बेहतर बनाकर फिर से सपा को सत्ता में लाने के लिए हर संभव प्रयास करे।
शीर्ष नेतृत्व का यह भी प्राथमिकता है कि इस बार कोई युवा के हाथ में ही जिले की कमान सौंपी जाये। शीर्ष नेतृत्व की नजर जिन लोगों पर है उनमे पूर्व जिलाध्यक्ष राजेश कुशवाहा , पूर्व जिलाध्यक्ष नन्हकू यादव , पूर्व महासचिव सदानंद यादव , गोपाल यादव मनिहारी , गोपाल यादव गोराबाजार और अहमर जमाल , आमीर अली आदि लोग हैं।
अब देखना है कि सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव किस पर दांव लगाते हैं।