गाजीपुर ।
खानपुर क्षेत्र के नायकडीह गांव में चालीस वर्षीय मुलचन्द पुत्र बरसाती की करेंट लगने से मौत हो गयी। बुधवार की सुबह फर्राटा पंखे को कमरे में लगाने के दौरान केबल में लाइन उतरने लगा।
पंखा के प्लग को ऑन करते ही मुलचंद जमीन पर गिरकर छटपटाने लगे। जब तक परिवार वाले बिजली सप्लाई काटकर उन्हें अलग करते तब तक उनके प्राण निकल चुके थे।
मृतक मजदूर अपने पीछे पत्नी , एक पुत्री व 2 पुत्र छोड़ गया । उसकी पत्नि शीला देबी , पुत्री उजाला उम्र 18 वर्ष , पुत्र अमर उम्र 11 वर्ष , आजाद उम्र 9 वर्ष का रो रोकर बुरा हाल है। सुलचंद मकानों पर दिहाड़ी मजदूरी करके अपने पूरे परिवार का पालन पोषण करता था ।