
गाज़ीपुर।
साहित्य चेतना समाज की शोक सभा संस्था के स्वामी विवेकानन्द काॅलोनी स्थित कैम्प कार्यालय पर हुई ।
सभा में प्रख्यात् समालोचक,समकालीन सोच पत्रिका के सम्पादक वरिष्ठ साहित्यकार डाॅ.पी.एन.सिंह के निधन पर गहरा शोक प्रकट किया गया।
संस्था के संस्थापक अमरनाथ तिवारी अमर ने कहा कि संस्था की स्थापना के समय से ही संस्था को उनका सहयोग-स्नेह निरंतर मिलता रहा।वर्ष 2008 में संस्था ने उन्हें ‘गाजीपुर गौरव ‘ सम्मान से सम्मानित किया था।
अन्य वक्ताओं ने उन्हें गाजीपुर की अपूरणीय साहित्यिक क्षति बताते हुए अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।सभा में डा.रविनन्दन वर्मा, अमरनाथ तिवारी अमर , संजीव गुप्त , प्रभाकर त्रिपाठी , हरिनारायण हरीश , डाॅ.अक्षय पाण्डेय , आशुतोष पाण्डेय , कामेश्वर द्विवेदी , आनन्द प्रकाश अग्रवाल आदि उपस्थित थे।