उत्तर प्रदेशस्वास्थ्य

प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना में मोहम्मदाबाद ब्लाक ने फिर लगाई छलांग बनाया प्रथम स्थान ।

 

 ग़ाज़ीपुर ।

जनपद में प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के अंतर्गत जनपद में 94199 महिलाओं ने अब तक इस योजना का लाभ उठाया है। सरकार की ओर से पहली बार गर्भधारण करने वाली महिलाओं को पांच हजार रुपए की मदद की जाती है। इसका उद्देश्य गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं को पौष्टिक खाद्य सामग्री मुहैया करवाना है। वही इस योजना में अगर हम आंकड़ों की बात करें तो जनपद के 16 ब्लॉक में इस योजना का लाभ महिलाओं को दिया गया है जिसमें सबसे अधिक 5 जुलाई 22 तक 8768 महिलाओं को इस योजना का लाभ देकर मोहम्दाबाद जनपद में प्रथम वही दूसरे स्थान पर मनिहारी 7075, और तीसरे स्थान पर 7003 महिलाओं को लाभ देकर सैदपुर रहा।

जनपद गाजीपुर सहित प्रदेश में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की शुरुआत जनवरी 2017 से शुरू की गयी थी । वर्तमान उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गयी इस योजना के 5 वर्ष पूरे हो चुके हैं । 5 जुलाई 22 तक गाजीपुर में 94199 महिलाओं ने इस योजना का लाभ उठाया है।

चिकित्सा अधीक्षक मोहमदाबाद डॉ आशीष राय ने बताया कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना (पीएमएमवीवाई), एक ऐसी योजना है जिसमें पहली बार गर्भवती हुईं महिलाओं को पोषण सहायता के रूप में तीन किस्तों में 5000 रुपये सरकार द्वारा सीधे उनके पंजीकृत खाते में पहुंचाए जाते हैं । इस योजना का उद्देश्य है कि ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र की महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान बेहतर पोषण मिल सके जिससे जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ रहें ।

बीपीएम संजीव कुमार ने बताया कि योजना के तहत पहली बार गर्भवती होने वाली महिलाओं को तीन किस्तों में 5000 रुपए दिए जाते हैं । पहली क़िस्त 1000 रुपए की होती है जो कि गर्भावस्था के दौरान पहले 150 दिन के अंदर पंजीकरण कराने के बाद प्रदान की जाती है। दूसरी क़िस्त गर्भावस्था के 180 दिन के अंदर कम से कम एक प्रसव पूर्व जांच (एएनसी) कराने पर प्रदान की जाती है । दूसरी क़िस्त में लाभार्थी को 2000 रुपए मिलते हैं। तीसरी क़िस्त प्रसव के 42 दिन के बाद बच्चे के प्रथम चरण के टीकाकरण पूर्ण होने पर मिलती है। इसके तहत लाभार्थी को 2000 रुपए दिए जाते हैं। यह पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन है और पोर्टल से जुड़ी हुयी है । पोर्टल पर लाभार्थी का पंजीकरण होना बहुत ही आवश्यक है, क्योंकि इसी के आधार पर उसे योजना का लाभ मिल सकेगा ।

उन्होंने बताया कि योजना में 1 अप्रैल 21 से 5 जुलाई 22 तक उनका टारगेट विभाग के द्वारा 6420 दिया गया था। जिसके सापेक्ष 8768 महिलाओं को इस योजना का लाभ देकर 137% का अचीवमेंट किया गया है।

आंकड़ों की अगर बात करें तो जमानिया में 6749, बिरनो 3928, बाराचावर 4514, और अर्बन गाजीपुर 5174, सुभाकर पुर 4738, सैदपुर 7003, सादात 4634, रेवतीपुर 4176 ,मरदह 5069 ,मनिहारी 7075, कासिमाबाद 6454, करंडा 3458, जखनिया 6338, देवकली 6207, भावर कोल 4230 ,भदौरा 5684 इस योजना का लाभ दिया है । वहीं लक्ष्य के सापेक्ष एचीवमेंट की बात करें तो मोहमदाबाद 137%, मनिहारी 112%, सैदपुर 103% करके अपने लक्ष्य से अधिक महिलाओं को लाभ दिया है। जबकि अन्य ब्लॉक अपने लक्ष्य की प्राप्ति भी नहीं कर पाए हैं।

यह संपूर्ण आंकड़ा बीसीपीएम मनीष कुमार के द्वारा  उपलब्ध कराया गया है ।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button