लखनऊ।।
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने लेखपाल भर्ती की मुख्य परीक्षा एक बार फिर स्थगित कर दी है।
अब यह परीक्षा 24 जुलाई के बजाय 31 जुलाई को होगी। आयोग ने परीक्षा टालने की वजह अपरिहार्य कारण बताया है।
इस परीक्षा के जरिए लेखपाल के 8085 रिक्त पदों पर भर्तियां होनी हैं। इसमें से सामान्य वर्ग के 3271, अनुसूचित जाति के 1690, अनुसूचित जनजाति के 152 व अन्य पिछड़ा वर्ग के 2174 पदों पर भर्तियां होंगी। इसके अलावा 798 पद आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए हैं। जल्द ही परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे।
लेखपाल भर्ती परीक्षा इससे पहले 19 जून को होने वाली थी, लेकिन आयोग ने परीक्षा की तिथि बदलकर 24 जुलाई कर दी थी। अब लेखपाल भर्ती परीक्षा दूसरी बार स्थगित हुई है।