गाजीपुर ।
गाजीपुर के सदर कोतवाली में आज पीस कमेटी की बैठक की गई। बैठक में सदर एसडीएम प्रतिभा मिश्रा, नगरपालिका ईओ लालचंद सरोज और कोतवाल विमल मौर्या के साथ सभी धर्मो के धर्मगुरूओं के साथ व्यापारी ताजियादार आदि लोग शामिल रहे।
दरअसल 1 अगस्त से मोहर्रम त्यौहार का पर्व शुरू होने वाला है। जिसको लेकर कोतवाली में बैठक की गई। बैठक में ताजिया के रूट मैप और साफ सफाई, लाइट और सड़कों को लेकर चर्चा की गई। चर्चा के दौरान ताजियादारो ने शहर की खराब सड़कों को लेकर की गई।
वहीं मौके पर मौजूद सदर एसडीएम प्रतिभा मिश्रा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि आने वाले मोहर्रम पर्व को लेकर पीस कमेटी की बैठक बुलाई गई थी।
बैठक में विभिन्न समस्याओं में ताजिया के रूट में खराब सड़कों की बात सामने आई । जिसे तत्काल दुरूस्त कराने का निर्देश दिया गया साथ ही त्यौहारों को भाई चारे के साथ मानने की अपील की गई है।