ग़ाज़ीपुर ।
गाजीपुर केमिस्ट एंड ड्रजिस्ट एसोसिएशन का वार्षिक चुनाव आज नगर के महुआबाग स्थित कान्हा हवेली में संपन्न हुआ ।
जिसमें कुल 257 वोटरों ने अपना बहुमूल्य मत डालकर अध्यक्ष , उपाध्यक्ष , महामंत्री , कोषााध्यक्ष एवं संयुक्त मंत्री के पद के उम्मीदवारों का फैसला किया । दोपहर 3 बजे के बाद चुनाव के परिणाम सामने आए ।
जिसमें अध्यक्ष पद के उम्मीदवार कुशल पांडे को 53 वोट मिले वही नाग मणि मिश्रा 200 वोट पाकर 147 मतों से विजयी घोषित हुए और पुनः दूसरी बार अध्यक्ष बने ।
वही उपाध्यक्ष पद के उम्मीदवार प्रमोद श्रीवास्तव को 88 वोट मिले वही बृजकिशोर 164 वोट पाकर 76 मतो से विजयी होकर उपाध्यक्ष बने ।
वही महामंत्री पद के उम्मीदवार अश्विनी राय को 98 वोट मिले वही बृजेश कुमार पांडे ने 156 वोट पाकर 58 वोटों से जीत दर्ज कर महामंत्री बने ।
कोषाध्यक्ष पद के उम्मीदवार आशीष राय को 50 वोट मिले वही वीरेंद्र नाथ यादव 205 वोट पाकर 155 वोटों से जीत हासिल कर कोषाध्यक्ष बने ।
वहीं अंत मे संयुक्त मंत्री पद के उम्मीदवार आशीष कुमार सिंह को 63 वोट मिले वहीं देवेंद्र प्रताप सिंह 191 वोट पाकर 128 वोटों से जीत दर्ज कर संयुक्त मंत्री के लिए चुने गए ।
इस बात की घोषणा आजमगढ़ से आए हुए चुनाव प्रभारी रंजन राय ने किया साथ ही उन्होंने बड़े हर्ष और गौरव के साथ यह भी कहा कि मेंने ऐसा चुनाव अभी तक कही नही देखा जिसमें किसी भी उम्मीदवार को या उनके सहयोगियों को जीत या हार से कोई फर्क नही पड़ता हो यह पहला ऐसा चुनाव में देख कर अपने आप को गौरवशाली महसूस कर रहा हूँ । मैं आशा करता हूँ और भगवान से यही कामना करता हूँ कि आप लोगो का प्रेम व सोहार्द सदैव ऐसा ही बना रहे ।