गाजीपुर ।
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर आज जिलाधिकारी एमपी सिंह के नेतृत्व में आधार एकत्रीकरण की शुरुआत पीजी कॉलेज गाजीपुर हाल से की गई है।
इस दौरान अधिकारी, कर्मचारी के साथ कॉलेज के शिक्षक और छात्र – छात्राए भी भारी संख्या में मौजूद रहे।
वहीं डीएम एमपी सिंह ने बताया कि आज 1अगस्त है और आज से ही भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर आधार आधार एकत्रीकरण का कार्य शुरू किया जा रहा है।
दरअसल विधानसभा निर्वाचन नियमावली के तहत जितने भी वोटर है उनके आधार नंबर उनकी स्वेच्छा से एकत्रीकरण का कार्य शुरू किया गया है , उसके लिए लोगों से फॉर्म बी भरवाया जाएगा। फिर उन आधार नंबर को ऑफ लाइन गरुण एप्प पर अपलोड किया जाएगा या संबंधित निर्वांचन अधिकारी द्वारा ऑनलाइन अपडेट किया जाएगा। इसका उद्देश्य ये है कि निर्वाचन नियमावली शुद्ध और त्रुटि रहित हो सके।