ग़ाज़ीपुर।
आज ग़ाज़ीपुर में सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने कई मुद्दों पर अपना बयान दिया है , उन्होंने कहा कि आप सभी मीडिया बंधुओं ने और जनता ने भी देखा कि 2022 का यूपी चुनाव मेरे ही इर्द गिर्द में घूमता रहा।
वही ओपी राजभर ने कहा कि राष्ट्रपति चुनाव में भी हमारी एक नम्बर पर उनकी चर्चा होती रही।उन्होंने दावा किया कि इसी तरह 2024 के चुनाव को लेकर भी हम पर अभी से सभी की निगाहें हैं।
इस दौरान मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने अखिलेश यादव पर भी तंज कसा और अखिलेश के बयान के जवाब में उन्होंने कहा कि पढा लिखा व्यक्ति झाड़ फूंक की बात करे , तो ये उसकी हताशा है।
उन्होंने कहा कि अखिलेश झाड़ फूंक पर विश्वास करते होंगे , हम तो नही करते है।
सपा के शेर , गीदड़ , चूहे के पोस्टर पर ओमप्रकाश राजभर ने जवाबी हमला करते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर लोग पीएम , सीएम को भी पता नही क्या क्या बना देते हैं और क्या क्या कह जाते है हम तो इसे अपना प्रचार मानते है।