गाज़ीपुर ।
आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगभग 2 बजे दिन में गाज़ीपुर आएंगे ।
सर्वप्रथम मुख्यमंत्री गाजीपुर , चंदौली और वाराणसी का हवाई सर्वे करेंगे और पूरे बाढ़ग्रस्त कि क्षेत्रों का जायजा लेंगे ।
मुख्यमंत्री बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का का हवाई सर्वे करने के बाद मोहम्दाबाद तहसील के मोहम्दाबाद इंटर कॉलेज में बाढ़ पीड़ितों से मिलकर उन बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र के लोगों को स्वयं ही राहत सामग्री का वितरण जिला प्रशासन के साथ मिलकर करेंगे ।
मुख्यमंत्री जिले के तमाम आला अधिकारियों से जनपद में बाढ़ के हालात की समीक्षा भी करेंगे । इस बात की जानकारी देर रात्रि को जिला प्रशासन को मिली।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगभग 4:00 बजे मोहम्दाबाद से फिर चंदौली हवाई सर्वे करते हुए 4.30 पर वाराणसी पहुंचेगे , फिर वहीं रात्रि में ठहरने की संभावना है ।