ग़ाज़ीपुर ।
गाजीपुर का गहमर गांव एशिया का सबसे बड़ा और सैनिक बाहुल्य गांव है और यहां का रेलवे स्टेशन दानापुर मंडल के अंतर्गत आता है ।
आज इस गांव के ग्रामीणों ने चार रेलों के ठहराव को लेकर आंदोलन किया और मांग किया की मगध एक्सप्रेस,फरक्का एक्सप्रेस , भगत की कोठी एक्सप्रेस और गरीब रथ का गहमर में ठहराव किया जाये ।
दरअसल इन सभी चार गाड़ियां पहले गहमर स्टेशन पर रुकती थीं और कोविड के समय इनका गहमर स्टेशन पर ठहराव बंद कर दिया गया था जो कि आज तक नहीं शुरू किया गया जिसकी वजह से गहमर के लोगों ने जिला और रेल प्रशासन को 28 अगस्त को चेतावनी दिया था कि 11 सितंबर यानी आज रेल का चक्का जाम करने की चेतावनी दी थी । पर पुलिस ने कल ही कुछ आन्दोलनकारियों को हिरासत में ले लिया था पर आज बड़ी संख्या में लोग अपना विरोध दर्ज कराने गहमर रेलवे स्टेशन के लिए निकले थे कि गहरा थाने के पास सभी प्रदर्शनकारियो को जिला प्रशासन ने रोक लिया।
जिला और पुलिस प्रशासन की सख्ती की वजह से ग्रामीण रेल नहीं रोक पाये पर आज बड़े आंदोलन के माध्यम से सरकार तक अपनी बात पहुचाने में जरूर सफल रहे।
आपको बता दें कि जनपद गाजीपुर का गहमर गांव जो एशिया के सबसे बड़े गांव में शुमार है साथ ही सैनिक बाहुल्य गांव भी है यहां पर कोविड-19 के पूर्व बहुत सारी ट्रेनें चला करती थी । लेकिन कोविड-19 के दौरान जब पूरे देश में ट्रेनों के संचालन पर रोक लगा दी गई थी, तो यहां पर चलने वाली ट्रेनों को बंद कर दिया गया था ।
जिसको लेकर यहां के स्थानीय ग्रामीण लगातार ट्रेनों के संचालन को लेकर मांग करते रहे और उसके बाद 17 जनवरी आमरण अनशन का अल्टीमेटम दिया था और 19 जनवरी कि रात में अनशन कारियों को पुलिस ने उठा लिया था , और उसके बाद जिलाधिकारी ने रेलवे से वार्ता किया था जिसके बाद पंजाब एक्सप्रेस और विभूति एक्सप्रेस का संचालन कर दिया गया था।
चार अन्य ट्रेन जिसके संचालन को लेकर लगातार गहमर के ग्रामीणों द्वारा मांग किया जाता रहा है। वही पिछली 28 अगस्त को रेल रोको संघर्ष समिति के द्वारा रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी को पत्रक सौंपकर मांग किया गया था और कहा गया था यदि 10 दिनों के अंदर ट्रेनों का संचालन नहीं होगा रेल का चक्का जाम करने को बाध्य होंगे। संघर्ष समिति के लोगों ने पूरे गांव में इसके लिए लोगों को जागरूक करने का कार्य किया और जैसे ही इसकी जानकारी और स्थानीय प्रशासन और पुलिस को हुई प्रशासन के हाथ-पांव फूलने लगे और आज भारी संख्या में पुलिस गहमर रेलवे स्टेशन को अपने कब्जे में ले लिया लेकिन रेल चक्का जाम करने वाले लोगों ने हार नहीं माना और इन लोगों ने हजारों की संख्या में रेलवे स्टेशन की तरफ जब बड़े स्थानीय पुलिस ने सैकड़ों लोगों को हिरासत में लेकर कर सुहवल थाने आ गई और जहां रेलवे के अधिकारियों से वार्ता की जाएगी ।