गाजीपुर ।
राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन शाखा गाजीपुर की मासिक बैठक अंधऊ पावर हाउस के संगठन भवन में हुई , मासिक बैठक में मुख्य रूप से वर्तमान में विद्युत आपूर्ति तथा राजस्व वसूली में आ रही विभिन्न प्रकार की समस्याओं के संबंध में विद्युत विभाग के अवर अभियंता व प्रोन्नत अभियंताओं ने विस्तार पूर्वक चर्चा किया l
जनपद अध्यक्ष अवर अभियंता रोहित कुमार द्वारा बताया गया कि हमलोग 11 सितंबर को एक बैठक अंधऊ संगठन कार्यालय में किये जिसमे वर्तमान में शासन तथा उच्च प्रबंधन द्वारा बेहतर विद्युत आपूर्ति तथा उपभोक्ताओं की शिकायत के त्वरित निस्तारण हेतु आवश्यक न्यूनतम संसाधन जैसे डैमेज पोल , तार को बदलने हेतु आवश्यक सामग्री , लंबी दूरी की स्पेन के बीच में लटके हुए तारों को बीच में पोल लगाने का एस्टीमेट , विभिन्न ग्रामों में अति भारीत ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि का estimate उच्च प्रबंधन को अवर अभियंताओं द्वारा प्रेषित किया गया है लेकिन एस्टीमेट सैंक्शन न होने तथा आवश्यक सामग्री नहीं मिल पाने के कारण विद्युत आपूर्ति में व्यवधान उत्पन्न होता है l
जनपद सचिव सौरभ कुमार पाठक द्वारा बेहतर विद्युत आपूर्ति तथा डिशकनेक्शन व लाइनमैन की सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराने हेतु जिले के मुखिया अधीक्षण अभियंता को पत्र लिखकर उनसे समस्या का समाधान हेतु वार्ता हेतु पत्र लिखा गया हैl जल्द ही अधीक्षण अभियंता से वार्ता करके उक्त समस्याओं के निराकरण हेतु उनके स्तर से आवश्यक कार्यवाही करने के लिए संगठन के पदाधिकारी मिलेंगे l
आज की मासिक बैठक में डिप्लोमा इंजीनियर महासंघ गाजीपुर के भी पदाधिकारी सम्मिलित हुए जिनके द्वारा आगामी 15 सितंबर को अभियंता दिवस के अवसर पर होने वाले रक्तदान शिविर कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु आवश्यक विचार विमर्श किया गया l
आज की सभा में मुख्य रूप से डिप्लोमा इंजीनियर महासंघ के जनपद अध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप यादव , संरक्षक रविंद्र नाथ राय जी , मुक्तेश्वर नाथ जी , विद्युत परिषद के जिला अध्यक्ष रोहित कुमार , सचिव सौरभ पाठक एसडीओ संजीव भास्कर , एसडीओ राजनारायण विश्वकर्मा , जेईई तापस कुमार , हर्षित राय , प्रमोद यादव , चित्रसेन प्रसाद , गुड्डू चौहान पूर्व जिला अध्यक्ष , इंजीनियर संतोष मौर्य , ट्रांसमिशन के अवर अभियंता रमेश कुमार , पिंटू कुमार , राजकुमार , शहर के जेई अविनाश कुमार इंजीनियर राजन चौबे इंजीनियर प्रिंस कुमार , इंजीनियर महबूब आलम आदि जिले के समस्त अवर अभियंता उपस्थित रहे l