गाजीपुर।
तकनीकी शिक्षा एवं शोध संस्थान, पी०जी० कालेज, ग़ाज़ीपुर के सभागार में पी० जी० कॉलेज, गाज़ीपुर एवं श्री अज़ीम प्रेमजी विश्विद्यालय , बेंगलुरु के संयुक्त प्रयास से “सामाजिक क्षेत्र में व्यावसायिक अवसर और व्यवसाय” विषयक एक दिवसीय सेमीनार का आयोजन किया गया |
कार्यक्रम की शुरुआत कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री पीयूष शुक्ल, श्री अजीम प्रेमजी विश्विद्यालय, बेंगलुरु एवं प्रोफे० (डॉ०) राघवेन्द्र कुमार पाण्डेय, प्राचार्य, पी० जी० कॉलेज, गाज़ीपुर के द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर हुआ |
मुख्य अतिथि महोदय का स्वागत प्राचार्य पी० जी० कॉलेज, गाज़ीपुर के द्वारा पुष्पगुच्छ प्रदान कर किया गया | कार्यक्रम में महाविद्यालय के शिक्षकों और छात्र छात्राओं ने भाग लिया |
मुख्य अतिथि श्री पीयूष शुक्ल ने सामजिक क्षेत्र में रोजगार के अवसर और सम्बंधित व्यवसाय के बारे में विस्तार पूर्वक बताया | सामजिक क्षेत्र में रोजगार का सृजन एक शिक्षक और छात्र कैसे और किस प्रकार से कर सकता है इस बारे में भी समझाया |
रोजगार एवं व्यवसाय से सम्बंधित फंडिंग करने वाले संस्थानों की सूची भी उपलब्ध कराई और उनके द्वारा लाभान्वित होने के तरीकों को बताया |
मुख्य अतिथि महोदय ने यह भी बताया की तकनिकी एवं विज्ञान के छात्र कैसे सामाजिक क्षेत्र में कार्य कर सकते हैं और एक सफल रोजगार का सृजन कर सकते हैं | श्री शुक्ल ने परंपरागत शिक्षा के विषयों के छात्रों हेतु प्लेसमेंट के बारे में अवगत कराया |
प्राचार्य प्रोफे०(डॉ०) राघवेन्द्र कुमार पाण्डेय ने छात्रों के सपनों और उत्साह की उड़ान को हर संभव सफल करने हेतु शैक्षिक रूप से तैयार होने के लिए शिक्षकों और छात्रों को प्रेरित किया | कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम के संयोजक डॉ० हरेंद्र सिंह के द्वारा किया गया |
कार्यक्रम का आयोजन तकनीकी शिक्षा एवं शोध संस्थान, पी० जी० कालेज गाजीपुर द्वारा आयोजित किया गया। उपप्राचार्य डॉ० दिनेश कुमार सिंह ने सम्मानित अतिथिगण का आभार एवं धन्यवाद प्रकट किया और संस्थान में सामाजिक क्षेत्र में व्यावसायिक अवसर और व्यवसाय से सम्बंधित योजनाओं को प्रारम्भ करने हेतु आश्वस्त किया | कार्यक्रम में प्रोफे०(डॉ०) एस० डी० परिहार, प्रोफे० (डॉ०) एस० एन० सिंह, प्रोफे० (डॉ०) जी० सिंह , डॉ० अमित प्रताप, प्रोफे०(डॉ०) डी ० आर ० सिंह , डॉ० श्रीकांत पांडेय, डॉ० प्रतिमा सिंह आदि उपस्थित रहे |