ग़ाज़ीपुर ।
देश प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिन पर चल रहे सेवा पखवाड़े के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सादात ग़ाज़ीपुर में बूस्टर डोज टीकाकरण का फीता काटकर शुभारंभ कृष्ण सुदामा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूटशन्स ग़ाज़ीपुर व वाराणसी के चेयरमैन व भाजपा के किसान मोर्चा के प्रदेश कोषाध्यक्ष डॉ. विजय यादव ने किया ।
डॉ विजय यादव ने कहा कि टीके की ‘अमृत डोज’ बूस्टर/ प्रिकॉशन डोज दी जा रही है. कहा कि अमृत डोज’ के लिए हर सप्ताह चलाएं विशेष अभियान चलाया जा रहा है ।
उन्होंने कहा कि हर प्रदेशवासी को बूस्टर डोज लगाए जाने के लिए प्रत्येक रविवार को विशेष अभियान चलाया जाए. बूस्टर डोज पूर्णत: नि:शुल्क है ।
अब तक एक करोड़ 13 लाख से अधिक लोगों ने नि:शुल्क बूस्टर डोज लगवा ली है । बूस्टर डोज के लिए तय 75 दिनों के लक्ष्य के सापेक्ष इसमें तेजी की अपेक्षा है साथ ही यह सुनिश्चित कराएं कि प्रत्येक पात्र प्रदेशवासी को मुफ्त बूस्टर डोज जरूर लग जाए ।
बूस्टर डोज की महत्ता और बूस्टर टीकाकरण केंद्रों के बारे में आमजन को सही जानकारी दी जाए. कहा कि यह सुखद है कि विगत दिवस आयोजित वृहद बूस्टर डोज अभियान में 16 लाख 16 हजार से अधिक लोगों ने बूस्टर डोज का लाभ लिया ।
इस अवसर पर डॉ. रामजी सिंह चिकित्सा अधिकारी, डॉ. के. पी सिंह चिकित्सा अधिकारी,डॉ शिवम पाण्डेय डेन्टल सर्जन, अश्वनी कुमार फार्मिस्ट , मीरा, यादव, पंकज यादव, रामअवध यादव, राजेश राय लैब टेकशियन, दुर्गा देवी, एवं पार्टी प्रमुख कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी गण उपस्थित थे।