गाज़ीपुर ।
गाजीपुर सिटी रेलवे स्टेशन पर जीआरपी की टीम ने 3 शातिर महिला चोर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
पकड़ी गई शातिर महिला चोरों के पास से चोरी की ज्वेलरी और सामान भी बरामद किया गया है। दरअसल इस बात का खुलासा जीआरपी थानाध्यक्ष अखिलेश मिश्रा ने एक प्रेस कांफ्रेंस कर किया है।
इस दौरान जीआरपी थानाध्यक्ष ने बताया कि पकड़ी गई महिलाएं सीमा, मनीषा और पुलु बुर्का का सहारा लेकर घटना को अंजाम देती थी।
इनके पास से चोरी की ज्वेलरी और सामान भी बरामद किया गया है।
इस दौरान उन्होंने ये भी बताया कि सीमा , मनीषा दोनो चिरैयाकोट मऊ की रहने वाली है और पुलू आजमगढ़ के जहानागंज की रहने वाली है ।
ये तीनों महिलाए आजमगढ़ और मऊ के रूट पर घटना को अंजाम देती थी। लेकिन पुलिस की सख्ती को देखते हुए अब ट्रेन में सफर कर रही महिलाओं के सामान और ज्वेलरी को निशाना बनाती थी । 6 अक्तूबर यानी कल शातिर महिला चोरों ने एक महिला के मंगलसूत्र पर हाथ साफ कर दिया था। जिसकी शिकायत पर कल मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया था।
आज पीड़ित की सूचना और निशानदेही पर गाजीपुर सिटी रेलवे स्टेशन के पास से महिला पुलिस के सहयोग से 3 शातिर महिला चोरों को गिरफ्तार कर लिया गया । तीनों महिलाए सीमा, मनीषा और पुलु चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए बुर्का का सहारा लेकर लेती थी । जैसे ही पकड़े जाने का भय होता था तो कुछ दूर जा कर बुर्का उतार देती थी और भीड़ भाड़ में छुप जाती थी । हालाकि पकड़ी गई महिलाएं चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए भीड़ भाड़ वाले जगहों को चुनती थी और घटना को अंजाम देती थी।