
गाजीपुर।
स्वाट टीम व थाना बिरनों पुलिस द्वारा 114 बोतल करीब 61.875 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब (हरियाणा निर्मित) के साथ अभियुक्त गिरफ्तार किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रभारी निरीक्षक बिरनो शीतल चंद टीम के साथ वांछित अभियुक्त व NBW गिरफ्तारी हेतु क्षेत्र में गश्त पर थे कि एसओजी टीम जनपद गाजीपुर के प्रभारी रामाश्रय राय मोबाइल फोन से सूचना दिए की एक होंडा सिटी कार वाहन संख्या यूपी 78 बीआर 7800 तेज रफ्तार से बिरनो की तरफ जा रही है जिसको रोकने की कोशिश किया रुकी नहीं , प्रभारी निरीक्षक मय हमाराह इस सूचना पर लीलापुर बाइपास तिराहा पर पहुंचे तथा उप निरीक्षक सुरेंद्र कुमार को तलब कर बैरिकेटिंग लगाकर चेकिंग प्रारंभ किया ठीक उस गाड़ी के पीछे पीछे ही एसओजी प्रभारी की गाड़ी भी चल रही थी ।
एसओजी प्रभारी द्वारा बराबर लोकेशन दिया जा रहा था गाड़ी जब लीलापुर तिराहा बाईपास रोड के पास पहुंची तो बैरिकेडिंग को तोड़कर भागने के प्रयास में अभियुक्त की गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई और गाड़ी रुक गई अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया , नाम पता पूछने पर अपना नाम मिथुन पांडेय पुत्र स्व0 बृजनाथ पांडेय ग्राम सिधई थाना सहतवार जनपद बलिया बताया तथा भागने का कारण पूछा गया तो बताया कि साहब मैं हरियाणा से अंग्रेजी शराब लेकर बिहार में बेचता हूं गाजीपुर होकर भरौली रास्ते से बिहार जाने वाला था
उसने बताया कि गाड़ी में हमारे सीट के नीचे तहखाना बना है तथा पीछे वाली सीट के नीचे भी तहखाना बना है उसी में शराब की बोतलें रखा हूं तभी उसके बताने के अनुसार ड्राइवर की सीट के नीचे और पीछे वाली सीट उठाकर देखा गया तो नीचे अलग से तहखाना बना हुआ था जिसमें अंग्रेजी शराब की छोटी व बड़ी बोतलें रखी हुई थी ।
जिसे बाहर निकाल कर देखा गया तो अंग्रेजी की बड़ी बोतलें STERLING RESERVE B7 मेड इन हरियाणा फॉर सेल इन हरियाणा वनली का लेबल चस्पा था , कुल 51 बोतलें 750ml व छोटी बोतल पर भी यही लिखा था कुल 63 बोतले 375 ML की । कुल लगभग 144 बोतले अवैध शराब की मिली ।
अवैध शराब एवं उपयोग में ली गई वाहन जिसका नंबर यूपी 78 बी आर 786 को भी पुलिस ने कब्जे में लेते हुए विधिक प्रक्रिया में न्यायालय के लिए रवाना किया ।