गाजीपुर ।
ख़बर गाजीपुर से है , जहां सरकारी जमीनों पर अवैध रूप से कब्जा कर उस पर निर्माण करना कुछ लोगों के लिए शान की बात हो चुकी है ।
लेकिन उन्हें नहीं पता की अवैध काम अवैध ही होता है और जब उस पर प्रशासन की नजर पड़ती है तो उनको काफी नुकसान उठाना पड़ता है ।
ऐसा ही आज देखने को मिला जब सदर कोतवाली के अंतर्गत फॉक्स गंज और गोरा बाजार में 3 लोगों के द्वारा नजूल लैंड की भूमि पर अवैध रूप से निर्माण कराया जा रहा था जिसकी जानकारी पर आज तहसीलदार बुलडोजर लेकर पहुंचे और तीनों लोगों का निर्माण को जमींदोज करा दिया।
गाजीपुर के सदर कोतवाली के अंतर्गत गोरा बाजार का इलाका जो वीआईपी इलाकों में शुमार होता है कारण इसी इलाके में पुलिस अधीक्षक सहित तमाम प्रशासनिक अधिकारी निवास करते हैं और इसी इलाके में सरकारी भूमि पर अवैध निर्माण कराने के मामले सामने आते रहते हैं ।
ऐसा ही एक मामला सामने आया गोरा बाजार और फॉक्स गंज इलाके में जहाँ पर नजूल लैंड की भूमि पर एक दो नहीं बल्कि 3 लोगों के द्वारा अवैध निर्माण कराया गया था और इसकी जानकारी स्थानीय लेखपाल के माध्यम से तहसीलदार को दी। जिसके बाद तहसीलदार ने तत्काल बुलडोजर लेकर अवैध निर्माण हटाने के लिए पहुंचे , इस दौरान यहां एक अवैध कब्जे जारी ने अपना खुद का अवैध निर्माण गिरवाना शुरू कर दिया तो 2 लोगों का तहसीलदार ने बुलडोजर लगाकर अवैध निर्माण गिराया।
तहसीलदार अभिषेक कुमार ने बताया कि अवैध निर्माण की जानकारी उन्हें लेखपाल के माध्यम से मिली थी और उन्होंने तत्काल एक्शन लेते हुए तीनों लोगों के अवैध निर्माण गिरा दिया।