उत्तर प्रदेशराजनीति

सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा हुई सरजू पांडे पार्क में समपन्न ।

 

गाज़ीपुर ।

प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर आज दिनांक 21अक्टूबर को समाजवादी पार्टी गाजीपुर के तत्वावधान में जिलाध्यक्ष रामधारी यादव की अध्यक्षता में समाजवादी पार्टी के संस्थापक , संरक्षक , देश के रक्षामंत्री एवं प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रहे धरती पुत्र एवं जननायक स्व.मुलायम सिंह यादव के निधनोपरान्त उनकी स्मृति में एक सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा शहर मुख्यालय स्थित सरजू पांडे पार्क में आयोजित हुई।

इस श्रृद्धांजलि सभा में दलीय सीमा तोड़कर सभी राजनीतिक दलों के लोगों ने बड़ी संख्या में शामिल होकर नेताजी को नमन करते हुए अपनी भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित किया ।

इस श्रृद्धांजलि सभा में सभी वक्ताओं ने उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला और उनके किये गये कार्यों की चर्चा करते हुए भरपूर प्रशंसा की।

इस श्रृद्धांजलि सभा में वक्ताओं ने नेता जी के निधन पर दुख प्रकट करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया और कहा कि उनका जाना बेसमय हुआ है आज के राजनीतिक परिदृश्य में मुल्क को उनकी बहुत जरूरत थी। वक्ताओं ने नेता जी के लड़ाई और सोच को आगे बढ़ाते हुए नेता जी के आदर्शों एवं उनके बताए रास्ते पर चल कर जनसेवा करने का संकल्प लिया।

वक्ताओं ने उन्हें सर्वसमाज का‌ नेता बताया और कहा कि वह शिक्षक , अधिवक्ता , किसान , नौजवान , छात्र , सैनिक , महिलाएं , बेरोजगार , मुसलमान , कलाकार , साहित्यकार तथा समाज का कोई ऐसा वर्ग नहीं रहा जिसके हित में मुलायम सिंह जी की कलम न चली हो ।

वक्ताओं ने कहा कि नेता जी ने लोहिया और जयप्रकाश जी के सिद्धांतों और उनके सपनों को अमलीजामा पहनाने का काम किया । उनके निधन से समाजवादी पार्टी ही नहीं बल्कि देश के समाजवादी आंदोलन और भारतीय राजनीति को अपूर्णीय क्षति हुई है । वह लोकनायक जयप्रकाश नारायण और डॉ लोहिया के बाद समाजवादी आंदोलन के मजबूत स्तंभ थे। वह लोकतंत्र के सजग प्रहरी थे । उनके निधन से आज देश के गरीबों , शोषितों , पिछड़ों और अल्पसंख्यकों की आवाज पूरी तरह से खामोश हो गयी है । वह सामाजिक न्याय और और धर्मनिरपेक्षता के प्रबल पक्षधर और सशक्त पैरोकार थे।वह सम्बन्धों के धनी थे, सम्बन्ध निभाने में उनका कोई जोड़ नहीं था । सम्बन्धों को निभाने में वह कभी कभी दलीय सीमा को भी तोड़ देते थे । सभी वक्ताओं ने कहा कि उनका कृतित्व वर्षों वर्षों तक याद किया जाएगा और वह हम सब के दिलों में हमेशा जिंदा रहेंगे ।
वक्ताओं ने यह भी कहा कि नेता जी सभी का सम्मान और सभी की मदद करते थे । वह पक्ष के पहाड़ थे। चाहे पक्ष का हो चाहे विपक्ष का जिनके साथ वह खड़े होते थे अन्त तक खड़े रहते थे। उनके निधन से पक्ष हो चाहे विपक्ष सभी दुखी हैं । उनके निधन से भारतीय राजनीति के एक युग का अवसान हो गया है।

गरीब उनकी राजनीति के केन्द्र में था। वक्ताओं ने गरीबों के हित में किये गये उनके कार्यों की चर्चा करते हुए कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री रहते हुए उन्होंने बेरोजगारी भत्ता,कन्या विद्याधन,मुफ्त पढ़ाई, मुफ्त दवाई और मुफ्त सिंचाई की व्यवस्था उन्होंने किया था। और हर जिले में अधिवक्ताओं के लिए अधिवक्ता भवन का निर्माण कराया था । उन्होंने ही रक्षा मंत्री रहते हुए सीमा पर तैनात शहीद सैनिकों का शव उनके घर पहुंचाने का इंतजाम किया था । वह आजीवन समाज से गैरबराबरी समाप्त कर समता मूलक समाज बनाने की लड़ाई लड़ते रहे ।वक्ताओं ने यह भी कहा कि यह उनके व्यक्तित्व का ही कमाल था कि लोगों ने दलीय सीमा तोड़कर क्या पक्ष क्या विपक्ष सभी उनके अंतिम संस्कार में शामिल हुए और उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित किया।

सांसद अफजाल अंसारी ने नेता जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए नेता जी को सर्वमान्य नेता बताया और भारत सरकार से उन्हें भारत रत्न सम्मान देने की मांग किया। उन्होंने नेता जी को गरीबों का रहनुमा और हर दिल अजीज बताते हुए कहा कि नेता जी एक व्यक्ति नहीं बल्कि एक विचार थे। गैरबराबरी के खिलाफ वह आजीवन संघर्ष करते रहे। उनकी संघर्ष गाथा हम सबके लिए प्रेरणा स्रोत है। हमें उनके जीवन से यह प्रेरणा मिलती है यदि व्यक्ति संघर्ष करेगा तो उसके लिए कोई मंजिल नामुमकिन नहीं है ।

जमानियां विधायक ओमप्रकाश सिंह ने नेता जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि नेता जी अपने कार्यों, विचारों, वसूलों और सिद्धान्तों के लिए हमेशा याद किये जायेंगे। नेता जी मरे नहीं बल्कि अमर हो गए हैं। उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह जैसे नेता आज भारत की राजनीति में दुर्लभ हो गये है। उनके अंदर संघर्ष करने की अद्भुत क्षमता थी। उनके मन में गरीबों के लिए गहरी वेदना और पीड़ा थी। जब भी अवसर मिला गरीबों ही नहीं समाज के हर तबके के लिए दिल खोलकर कलम चलाई। वह सत्ता की राजनीति नहीं बल्कि व्यवस्था परिवर्तन के लिए आजीवन संघर्ष करते रहे। उनके संघर्षों से प्रेरणा लेकर हमें समाजवादी आंदोलन को आगे बढ़ाने की जरूरत है।

विधायक डॉ वीरेंद्र यादव ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए गाजीपुर में नेता जी की प्रतिमा लगाने का प्रस्ताव रक्खा जिसे उपस्थित सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सर्वसम्मति से हाथ उठाकर अपनी सहमति प्रदान किया। उन्होंने कहा कि नेता जी ने हमेशा हम सबको संघर्ष का पाठ पढ़ाया और वह गरीबों पिछड़ों के सवाल पर आजीवन संघर्ष करते रहे। उन्होंने कहा कि जिस तरह से नेता जी को श्रद्धांजलि देने के लिए नेताओं का तांता लगा रहा वह नेता जी की लोकप्रियता को दर्शाता है।

विधायक जै किशन साहू ने श्रृद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि नेता जी साहस और सत्य के पर्याय थे। उनके सिद्धांतों और उसूलों को अपने जीवन में आत्मसात कर नेता जी को हमेशा के लिए जीवंत रखने की जरूरत है। वह अन्याय और अत्याचार के खिलाफ आजीवन संघर्ष करते रहे।

पूर्व सांसद जगदीश कुशवाहा ने कहा कि नेता जी ने श्रृद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि वह आंदोलन के नेता थे और हमेशा हम सबको ग़रीबों के सवाल पर आंदोलन की प्रेरणा देते थे।

इस श्रृद्धांजलि सभा में मुख्य रूप से मोहम्मदाबाद विधायक मन्नू अंसारी , पूर्व विधान परिषद सदस्य बच्चा यादव , पूर्व जिलाध्यक्ष सुदर्शन यादव , पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ नन्हकू यादव , दयानंद यादव,  राजेश कुशवाहा , अशोक कुमार बिंद , राजकिशोर यादव , गोपाल यादव , पूर्व विधायक रामनारायन कुशवाहा , गोरख सिंह यादव , पूर्व विधायक उमाशंकर कुशवाहा , रामवचन यादव , सहकारी बैंक के पूर्व चेयरमैन रामधारी यादव , मदन यादव , अरुण कुमार श्रीवास्तव , दिनेश यादव , अमित ठाकुर , जै हिंद यादव , राजेंद्र यादव , गोवर्धन यादव , भानु यादव , हरेंद्र विश्वकर्मा , बीना यादव , डॉ सीमा यादव , रणजीत यादव , सिंकदर कन्नौजिया , डॉ समीर सिंह,सत्या यादव , अरविंद यादव , प्रभुनाम राम , परशुराम बिंद , डॉ विकास यादव , आत्मा यादव , ओपी यादव, विजय शंकर यादव,मुन्नन यादव, नफीसा बेगम, विभा पाल, नरसिंह यादव,रविशेखर विश्वकर्मा,अभिनव सिंह, रीना यादव रामप्रताप यादव, विवेक सिंह शम्मी,गरीब राम,विजय बहादुर यादव, केसरी यादव, आजाद राय, राहुल सिंह,विजय शंकर पाल, अनिल यादव,प्रमोद यादव आदि उपस्थित थे।
इस श्रृद्धांजलि सभा में पूर्व सांसद राधे मोहन सिंह जी के साथ साथ दूसरे राजनीतिक दलों के नेताओं में मुख्य रूप से कांग्रेस की तरफ से जिलाध्यक्ष सुनील राम, पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह, पूर्व विधायक अमिताभ अनिल दुबे,रविकांत राय,चन्द्रिका सिंह, रामनगीना पांडे,शफीक अहमद,भाजपा की तरफ से जिलाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह जिला पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि पंकज सिंह चंचल, पूर्व मंत्री विजय कुमार मिश्रा, विजय शंकर राय, वासुदेव पांडे, अर्जुन सेठ,अखिलेश सिंह,भाकपा माले की तरफ से ईश्वरी प्रसाद कुशवाहा, बसपा की तरफ से सांसद अफजाल अंसारी,पूर्व जिलाध्यक्ष हरिनाथ राजभर,रामचन्द्र राम, लोकदल की तरफ से पूर्व जिलाध्यक्ष रमाशंकर यादव, बलिराम यादव,सतीश चन्द्र यादव,जितेन्द्र राय,आदि ने अपनी श्रद्धांजलि अर्पित किया।
इस श्रृद्धांजलि सभा का संचालन जिला उपाध्यक्ष कन्हैया लाल विश्वकर्मा ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button