गाज़ीपुर।
कासिमाबाद कोतवाली क्षेत्र के नेशनल इंटर कॉलेज परिसर के सामने दिवाली की देर रात गुमटी में आग लगने की सूचना पर पहुंचे फायरमैन के पुलिसकर्मियों के द्वारा आग बुझाने के दौरान सिलेंडर ब्लास्ट होने से दो पुलिसकर्मी बुरी तरह झुलस गए ।
घायल पुलिसकर्मियों को जिला अस्पताल इलाज चल रहा है। गैस सिलेंडर ब्लास्ट की सूचना पर घटनास्थल के आसपास अफरा तफरी का माहौल हो गया ।
दमकल कर्मी व पुलिस कर्मियों के काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। लोगो ने बताया कि लाखों रुपए का नुकसान हुआ है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिवाली की देर रात आतिशबाजी का माहौल चल रहा था , वहीं लगभग 11 बजे रात को नेशनल इंटर कॉलेज परिसर के सामने गुमटिओ में धू धू कर आग लपट देख ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी , मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड पुलिस और थाना पुलिस कर्मियों के द्वारा आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा था की इसी दौरान गुमटी में रखे सिलेंडर में अचानक ब्लास्ट हो गया , जिससे दो फायर बिग्रेड के पुलिसकर्मी जख्मी हो गए ।
आनन-फानन में घायल फायर बिग्रेड के पुलिसकर्मियों को कासिमाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गया , जहां चिकित्सकों के द्वारा जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया ।
अन्य दमकल कर्मियों और पुलिसकर्मियों के द्वारा काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाय लिया गया। सिलेंडर ब्लास्ट की सूचना मिलते ही घटनास्थल के आसपास के ग्रामीणों में दहशत का माहौल हो गया।