Warning: Attempt to read property "post_excerpt" on null in /var/www/vhosts/searchingkaro.com/mknews.in/wp-content/themes/morenews/single.php on line 53
गाज़ीपुर ।
आज लोक आस्था के पर्व महाछठ का पहला अर्घ्य अस्ताचल सूर्य को आज व्रती महिलाओं ने दिया इसी क्रम में कल सुबह उगते हुए सूरज को अर्घ्य देने और पूजन के साथ यह पर्व समाप्त हो जाएगा ।
बिहार से लगे पूर्वी उत्तर प्रदेश गाजीपुर जनपद में बड़ी संख्या में महिलाएं छठ का व्रत करती हैं , जिसके लिए आज पूरे जनपद में घाट बनाए जाते हैं ।
इस बार शहरी क्षेत्र में कुल 34 घाट बनाए गए हैं जहां पर छठ पूजा की जा रही है । इन सभी घाटों पर प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद दिखा ।
डीएम और एसपी नाव द्वारा जहां लगातार चक्रमण करते रहे , वही नगर पालिका अध्यक्ष और सभी कर्मचारी भी नाव के द्वारा लगातार चक्रमण करते रहे , और उन्होंने मीडिया से बताया की के मद्देनज़र पुलिस और प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड़ पर है , घाटों पर सुविधा के साथ सुरक्षा और ट्रैफिक के साथ नाव और गोताखोर भी इमरजेंसी में लगाए गए हैं , फिलहाल छठ का पर्व लोग बड़े ही उल्लास और प्रेम से मना रहे हैं , हमारी शुभकामनाएं भी हैं कि लोग गहरे पानी में न जाएं और सुरक्षित ढंग से छठ मनाएं साथ ही गंगा किनारे बसे गाज़ीपुर में फिलहाल पहला अर्घ्य देने के बाद लोग गंगा घाटों से वापस अपने – अपने घरों को लौट चुके है ।