Warning: Attempt to read property "post_excerpt" on null in /var/www/vhosts/searchingkaro.com/mknews.in/wp-content/themes/morenews/single.php on line 53
गाज़ीपुर ।
गाज़ीपुर में लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर तैयारी जोरों पर है । बाजारों की रौनक देखने लायक है, महंगाई के बावजूद बाजार में लोग छठ पूजा से संबंधित सामानों को खरीदते देखे गए ।
गाज़ीपुर शहर के मिश्रबाजार , विशेश्वरगंज , महुआबाग , कचहरी , पीरनगर , गोराबाजार , झुन्नूलाल चौराहा के साथ छोटकी और बड़की सटी , चीतनाथ आदि में फलों और मिठाईयों की दुकान पर् खूब भीड़ दिखी ।
लोग महंगाई के बावजूद खरीदारी को मजबूर दिखे और पूछने पर माने भी की पूजा पाठ के काम में लाख महंगाई हो पर् क्या करें , आस्था महंगाई पर् भारी है ।
वहीं स्थानीय प्रशासन गंगा किनारे छठ घाटों को तैयार करने में जी तोड़ मेहनत कर रहा है , जबकि गंगा का जल स्तर कहीं – कहीं खतरनाक भी है , बावजूद इसके छठ व्रतियों की सुविधा के लिए घाट पर साफ – सफाई का काम तेजी से निपटा लिया गया है और घाट तक जाने का रास्ता तैयार कर लिया गया है।
जहां कहीं थोड़ी भी कमी है जिले के शासन स्तर के उच्च अधिकारी लगातार गंगा घाटों की व्यवस्था देखने मौके पर पहुँच रहे हैं ।
सूर्य उपासना का महापर्व छठ आज रविवार की शाम डूबते सूर्य को अर्घ्य देकर स्नान ध्यान और पुजेन के साथ मनाया जाएगा । इस त्योहार को उत्तर प्रदेश की योगी सरकार स्वच्छ त्यौहार उत्सव के तहत मनाने का संकल्प बना चुकी है , इसी के दृष्टिगत जिलाधिकारी आर्यका आखोरी ने गंगा घाट का जायजा लिया और सम्बंधित विभागों को शीघ्र सारे कार्य पूर्ण कर लेने का निर्देश दिया है ।