Warning: Attempt to read property "post_excerpt" on null in /var/www/vhosts/searchingkaro.com/mknews.in/wp-content/themes/morenews/single.php on line 53
गाज़ीपुर ।
आज गाजीपुर के अंधऊ हवाई अड्डे पर उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक स्टेट प्लेन से पहुंचे थे और वहां उपस्थित प्रशासनिक अधिकारियों और भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया ।
बृजेश पाठक बलिया में गड़ा महोत्सव के उद्घाटन समारोह में जाने के लिए गाजीपुर उतरे थे जहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बताया कि बलिया में पूर्व मंत्री उपेंद्र तिवारी ने उन्हें एक कार्यक्रम में बुलाया है और एक जनसभा को भी उन्हें संबोधित करना है इसलिए वह गाजीपुर होते हुए बलिया जा रहे हैं ।
उत्तर प्रदेश में डेंगू के प्रकोप पर उन्होंने कहा कि डेंगू सिर्फ और सिर्फ टीवी चैनलों पर ज्यादा दिख रहा है और विपक्ष इसका ज्यादा प्रचार कर रहा है , पिछले वर्षों की तुलना में अगर आप देखें तो इस समय पिछले वर्ष 18 हजार डेंगू मरीज थे , जबकि इस समय 7 हजार ही मरीज हैं , कोई पैनिक नहीं है , हमारे पास पर्याप्त बेड और दवाईयां हैं , विपक्ष इसका मीडिया में दुष्प्रचार कर रहा है , जिससे जनता में दुख है, कृपया ऐसा न करें , मीडिया ने डिप्टी सीएम से उनकी विधानसभा के एक विधायक अब्बास अंसारी को ईडी द्वारा हिरासत में लिए जाने पर चलते – चलते चुटकी लेते हुए उन्होंने कहा कि वे हमारे विधायक नहीं हैं और इसके बाद वे बलिया के लिए हेलीकाफ्टर से निकल गए ।