Warning: Attempt to read property "post_excerpt" on null in /var/www/vhosts/searchingkaro.com/mknews.in/wp-content/themes/morenews/single.php on line 53
गाज़ीपुर ।
जम्मू कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा कल शनिवार को लगभग 6-40 बजे सायंकाल अपने पाँच दिवसीय गाजीपुर प्रवास के लिए लालबहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा वाराणसी पहुँचे ।
जहाँ भाजपा जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह के नेतृत्व मे एक बार पुनः उनका जोरदार स्वागत अभिनन्दन किया गया।
मनोज सिन्हा 1 नवम्बर को अपने पैतृक गांव मोहनपुरा के पुस्तैनी घर पर सप्ताह भर का भागवत कथा पाठ का शुभारम्भ कराए है । जो 7 नवम्बर सोमवार को हवन पूजन के साथ समपन्न होगा तथा 8 नवम्बर को प्रसाद भंडारे का वृहद आयोजन किया गया है ।
मनोज सिन्हा का उप राज्यपाल बनने के बाद यह गाजीपुर का सबसे लम्बा प्रवास होगा और एक ही माह मे यह लगातार दूसरा आगमन है।
कल वाराणसी से वह सीधे अपने गाजीपुर सिकंदरपुर स्थित निवास स्थान पर पहुंच कर उन्होंने रात्रि विश्राम किया और आज सुबह लगभग 10:00 बजे उपराज्यपाल मनोज सिन्हा अपने निवास स्थान शास्त्री नगर से अपने पैतृक गांव मोहनपुरा के लिए प्रस्थान किए ।
कल स्वागत करने वालों मे जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह , कृष्ण बिहारी राय , पुर्व मंत्री विजय मिश्रा , प्रवीण सिंह , अच्छे लाल गुप्ता , संतोष यादव , अजिताभ राय , सुरेश बिंद , जिला मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा , किरन सिंह , गोपाल राय , अजीत सिंह , राकेश राय , विष्णु सिंह , पप्पू चौबे , मनीष वर्मा , विवेकानंद राय सहित आदि अन्य लोग उपस्थित रहे।