Warning: Attempt to read property "post_excerpt" on null in /var/www/vhosts/searchingkaro.com/mknews.in/wp-content/themes/morenews/single.php on line 53
गाजीपुर ।
गाजीपुर जिले की कमान संभालते ही नवागत एसपी ओमवीर सिंह शहर के सड़क पर उतरे । एसपी ओमवीर सिंह के नेतृत्व में भारी फोर्स के साथ सदर कोतवाली से रूट मार्च निकाला गया।
यह रूट मार्च कोतवाली से शुरू होकर शहर के पुराने जिला अस्पताल , नखास , नवाब साहब फाटक होते हुए पुनः कोतवाली में आ कर समाप्त हुई ।
https://youtu.be/h_lzrKqp3vA
इस दौरान एसपी ओमवीर सिंह ने कहा कि रूट मार्च का उद्देश्य जनता में विश्वास पैदा करने के लिये शहर के मुख्य स्थानों पर रूट मार्च निकाला गया है। रूट मार्च के माध्यम से संदेश देने की कोशिश की गई है कि पुलिस जनता के लिये ही है ।
एसपी ने कहा कि रूट मार्च से जहां आमजन को विश्वास होता है कि पुलिस उनके लिये ही है साथ ही इससे आमलोगों से बातचीत करने का भी अवसर मिलता है। रूट मार्च से अपराधियों में भय भी पैदा होता है ।