Warning: Attempt to read property "post_excerpt" on null in /var/www/vhosts/searchingkaro.com/mknews.in/wp-content/themes/morenews/single.php on line 53
गाजीपुर ।
2001 के एक पुराने मामले में गाजीपुर से बीएसपी सांसद अफजाल अंसारी गाजीपुर के सीजेएम कोर्ट में पेश हुए ।
कोर्ट से बाहर निकलते ही मीडिया से मुखातिब हुए । इस दौरान उन्होंने कहा कि 2001 में मोहम्दाबाद तहसील में भाजपा सरकार के जनविरोधी नीतियों के खिलाफ धरना प्रदर्शन चल रहा था ।
धरना प्रदर्शन के बाद पुलिस ने मेरे साथ 9 लोगों के खिलाफ उपद्रव सहित कई अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था ।
उसी मामले में पुलिस ने आरोप पत्र न्यायालय को प्रेषित किया था। मामले में ट्रायल सीजेएम कोर्ट में चल रहा है। प्रत्येक सोमवार को तारीख पड़ती है , उसी मामले में न्यायालय आया हूं। अगली तारीख 21 नवंबर तय के गई है ।
वही मीडिया ने जब सांसद अफजाल अंसारी ने ईडी की कार्रवाई पर जब सवाल किया तो भाग खड़े हुए, और जवाब देने से मना कर दिया। कहा कि ईडी को अपनी कार्रवाई करने दीजिए ।