Warning: Attempt to read property "post_excerpt" on null in /var/www/vhosts/searchingkaro.com/mknews.in/wp-content/themes/morenews/single.php on line 53
गाजीपुर ।
गाजीपुर जिलाधिकारी आर्यका अखौरी निर्माणाधीन विस्वामित्र स्वशासी राजकीय मेडिकल कालेज से सम्बद्ध 300 बेड ट्रेनिंग अस्पताल गोराबाजार का स्थलीय निरीक्षण किया ।
निरीक्षण के दौरान डीएम को निर्माण कार्य मे कई जगह कमियां मिली , जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताते हुए ठेकेदार को वसूली के लिए नोटिस जारी करने का निर्देश दिया ।

वहीं डीएम के निरीक्षण के दौरान निर्माण कार्य बन्द मिला। जिसको लेकर कार्यदायी संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर से कारण भी पूछा।

जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर को अपने सुपरविजन मे मजदूरो की संख्या बढाकर जल्द कार्य कराने का निर्देश दिया।
दरअसल कार्यदायी संस्था द्वारा 300 बेड के अस्पताल का निर्माण कार्य चल रहा है। जिसे फरवरी 2023 तक निर्माण कार्य पूरा किया जाना है।
